Correct Answer: (1) QWERTY
Solution:की-बोर्ड टाइप राइटर जैसा ही एक उपकरण है जिसका उपयोग कम्प्यूटर में सूचनाएँ प्रेषित करने हेतु किया जाता है, की-बोर्ड पर दिया हुआ संदेश कम्प्यूटर की मेमोरी में चला जाता है। इसमें अल्फाबेट्स, डिजिट्स, स्पेशल कैरेक्टर्स, फंक्शन keys और कुछ कंट्रोल keys भी होती है। साधारण की-बोर्ड व्यवस्था को QWE RTY लेआउट कहा जाता है।