Solution:तद्भव शब्द 'चाम' का तत्सम रूप 'चर्म' होता है।तत्सम शब्द- 'तत् + सम' अर्थात् 'उसके समान।' किसी भाषा का विशेषतः संस्कृत का वह शब्द जिसका व्यवहार दूसरी अथवा देशी भाषाओं में उसके मूल रूप में या ज्यों-का-त्यों हो; जैसे-समय, पृथ्वी, सूर्य इत्यादि।
तद्भव शब्द- 'तत् + भव' अर्थात् 'उससे उत्पन्न।' किसी भाषा के शब्द (विशेषतः संस्कृत) का दूसरी अथवा देशी भाषाओं में कुछ बदला या बिगड़ा हुआ रूप, (अपभ्रंश रूप) 'तद्भव' कहलाता है। यथा चर्म का चाम/चमड़ा, सूर्य का सूरज इत्यादि।