तत्सम, तद्भव, युग्मक, आगत (विदेशी) देशज, संकर शब्द आदि शब्द। (Part-4)Total Questions: 501. 'बेल' का तत्सम शब्द बताइए। [स्टॉफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा, 2024](a) बैल(b) बिलाव(c) बिल्व(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) बिल्वSolution:'बेल' तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम 'बिल्व' होता है। बैल का तत्सम वलीवर्द होता है। बिल्ली का तत्सम विडाल होता है। बिल्ली का पुल्लिंग बिलाव होता है।2. 'बौना' का तत्सम क्या है? [UP-TET निरस्त परीक्षा-2021](a) वामन(b) वापन(c) वपन(d) बानCorrect Answer: (a) वामनSolution:'बौना' तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम 'वामन' होता है। कुछ महत्त्वपूर्णतद्भवतत्समअँगूठाअंगुष्ठअहीरआभीरआँवलाआमलकआजअद्यऊसरऊषर3. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Mains), 2002](a) कई(b) जब(c) भक्त(d) मोरCorrect Answer: (c) भक्तSolution:'भक्त' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव 'भगत' है। इसी प्रकार 'कई', 'जब' तथा 'मोर' के तत्सम शब्द कति, 'यदा' तथा 'मयूर' हैं।4. निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है? [P.G.T. परीक्षा, 2013](a) भौजी(b) भौजाई(c) भ्रातृजाया(d) जोरूCorrect Answer: (c) भ्रातृजायाSolution:भ्रातृजाया तत्सम शब्द है, इसका तद्भव भतीजी है। भौजी अथवा भौजाई तद्भव शब्द है इसका तत्सम भ्रातृभार्या है।5. इनमें से तत्सम शब्द है [स्टॉफ नर्स परीक्षा, 2023](a) साँप(b) कुम्हार(c) दूध(d) भिक्षाCorrect Answer: (d) भिक्षाSolution:'भिक्षा' तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव 'भीख' है। साँप, कुम्हार तथा दूध तद्भव शब्द हैं, जिनके तत्सम क्रमशः हैं- सर्प, कुम्भकार तथा दुग्ध ।6. 'भीतर' शब्द का तत्सम है - [UP RO/ARO (Pre) निरस्त परीक्षा, 2023](a) वहिरंग(b) अभिरंग(c) अन्तरंग(d) आभ्यन्तरCorrect Answer: (d) आभ्यन्तरSolution:'भीतर' तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम 'आभ्यन्तर' होता है।7. भतीजा' का तत्सम शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है? [U.P. Lower Sub. (Mains), 2008](a) भ्रमर(b) भ्रातृज्य(c) भ्राता(d) भ्रातृज्याCorrect Answer: (b) भ्रातृज्यSolution:'भतीजा' का तत्सम शब्द 'भ्रातृज्य' है, जबकि 'भौंरा' का तत्सम 'भ्रमर', 'भाई' का तत्सम 'भ्राता' तथा 'भतीजी' का तत्सम 'भ्रातृज्या' होता है।8. 'मोती' शब्द का तत्सम रूप है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017](a) मौती(b) मौक्तिक(c) मुक्तक(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) मौक्तिकSolution:'मोती' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम, 'मौक्तिक' होता है, शेष विकल्प असंगत हैं।9. निम्नलिखित में से उचित तत्सम शब्द चुनकर वाक्य पूर्ण करें-'जिस वस्तु का मूल्य कुछ समय पहले के मूल्य से अधिक हो, उसे कहते हैं।' [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023](a) महँगा(b) कीमती(c) महार्घ(d) अमूल्यCorrect Answer: (c) महार्घSolution:जिस वस्तु का मूल्य कुछ समय पहले के मूल्य से अधिक हो, इस वाक्यांश के लिए सही तत्सम शब्द महार्घ है। महार्घ का तद्भव महँगा होता है।10. मिट्टी' का तत्सम शब्द है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017](a) मृत्तिका(b) मट्टिका(c) ब्रिट्टिका(d) मृट्टीCorrect Answer: (a) मृत्तिकाSolution:'मिट्टी' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'मृत्तिका' है। अन्य विकल्पSubmit Quiz12345Next »