☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
तत्सम, तद्भव, युग्मक, आगत (विदेशी) देशज, संकर शब्द आदि शब्द।
📆 February 27, 2025
परिभाषा एवं प्रकार
Total Questions: 50
31.
निम्नलिखित शब्दों में से 'तत्सम' शब्द चुनिए -
[उत्तराखण्ड असि. एकाउण्टेंट, परीक्षा-2023]
(a) आम्र
(b) आग
(c) चरखा
(d) डिबिया
Correct Answer:
(a) आम्र
Solution:
उपर्युक्त में से 'आम्र' शब्द तत्सम है। इसका तद्भव 'आम' होता है। आग का तत्सम 'अग्नि', 'चरखा' फारसी भाषा का शब्द तथा 'डिबिया' देशज शब्द है।
32.
आग शब्द का तत्सम
[UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2016]
(a) अग्नि
(b) अगनी
(c) अग्नी
(d) अगिन
Correct Answer:
(a) अग्नि
Solution:
'आग' का तत्सम रूप 'अग्नि' है। आग के अन्य महत्त्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द हैं- अनल, पावक, कृशानु, धूमकेतु आदि। अगिन देशज शब्द है।
33.
आवाँ का तत्सम रूप होगा -
[RO/ARO (Mains 2021)]
(a) आग
(b) अग्नि
(c) आव
(d) आपाक
Correct Answer:
(d) आपाक
Solution:
आवाँ का तत्सम रूप 'आपाक' होता है। आग का तत्सम शब्द 'अग्नि' होता है।
34.
निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?
[UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]
(a) आलस्य
(b) आम
(c) आग
(d) आसरा
Correct Answer:
(a) आलस्य
Solution:
'आलस्य' तत्सम है, जिसका तद्भव 'आलस' है। आम, आग एवं आसरा तद्भव हैं, जिनके तत्सम क्रमशः आम्र, अग्नि तथा आश्रय हैं।
35.
कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
[U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]
(a) घृत
(b) अतिन
(c) दुग्ध
(d) आँसू
Correct Answer:
(d) आँसू
Solution:
आँसू तद्भव शब्द है। इसका तत्सम 'अश्रु' होता है। घृत तथा दुग्ध तत्सम शब्द हैं।
36.
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'तत्सम' नहीं है?
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010]
(a) आँख
(b) नयन
(c) नेत्र
(d) दृग
Correct Answer:
(a) आँख
Solution:
'आँख' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'अक्षि' होता है। 'नयन', 'नेत्र' तथा 'दृग', 'आँख' के पर्यायवाची तथा तत्सम शब्द हैं।
37.
तत्सम और उसके तद्भव रूप की दृष्टि से नीचे लिखे विकल्पों में कौन-सा विकल्प गलत है?
[RO/ARO (Mains 2021)]
(a) आर्द्रक - गीला
(b) आदित्यवार - इतवार
(c) उद्गलन - उगलना
(d) उद्घाटन - उघाड़ना
Correct Answer:
(a) आर्द्रक - गीला
Solution:
आर्द्रक शब्द का तद्भव शब्द 'अदरक' है। अन्य विकल्प सही हैं। 'गीला' का तत्सम आर्द्र होता है।
38.
'आखर' शब्द का तत्सम रूप कौन-सा है?
[Stat college U.P. U.D.A./L.D.A. (Mains), 2006]
(a) अक्षि
(b) अक्षर
(c) अम्ब
(d) अद्य
Correct Answer:
(b) अक्षर
Solution:
'आखर' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'अक्षर' है, जबकि 'अक्षि', 'अम्ब' तथा 'अद्य' तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः 'आँख', 'अम्मा' तथा 'आज' हैं।
39.
निम्नलिखित में कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है?
[DSSSB TGT-2018]
(a) विसर्जन
(b) दातव्य
(c) रज्जु
(d) प्यास
Correct Answer:
(d) प्यास
Solution:
विसर्जन, दातव्य तथा रज्जु तत्सम शब्द हैं, जबकि 'प्यास' तद्भव शब्द है; जिसका तत्सम 'पिपासा' होता है।
40.
उच्छ्वास शब्द का तद्भव रूप होगा -
[U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017]
(a) श्वास
(b) प्रश्वास
(c) उसास
(d) निःश्वास
Correct Answer:
(c) उसास
Solution:
'उच्छ्वास' तत्सम शब्द है। इसका तद्भव 'उसास' होता है। निःश्वास, प्रश्वास तथा श्वास तत्सम शब्द हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Sound
Computer and Information Technology-part (1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Computer and Information Technology Part (2)
Optics part (3)