Correct Answer: (c) गयासुद्दीन तुगलक
Solution:तुगलक वंश की स्थापना गयासुद्दीन तुगलक ने की थी। गयासुद्दीन तुगलक ने कृषकों की स्थिति में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए। उसने 'मुकद्दम' तथा 'खूतो' को उनके पुराने अधिकार लौटा दिए। गयासुद्दीन ने लगान निश्चित करने में बंटाई का प्रयोग फिर से प्रारंभ कर दिया, ऋणों की वसूली को बंद करवा दिया, भू-राजस्व की दर को 1/5 से 1/3 भाग वसूल किया तथा सिंचाई के लिए नहर का निर्माण करवाया। सिंचाई हेतु नहर निर्माण कराने वाला गयासुद्दीन दिल्ली सल्तनत का पहला शासक था।