Correct Answer: (a) व्यापार, होटल, परिवहन एवं संचार
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। 29 फरवरी, 2024 को जारी राष्ट्रीय आय के द्वितीय अग्रिम अनुमान, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2023-24 (2nd A.E.) में GVA में विभिन्न सेवा क्षेत्रों का अनुमानित योगदान (चालू कीमतों पर) इस प्रकार है- व्यापार, होटल, परिवहन, संचार व प्रसारण संबंधी सेवाएं 17.57%, वित्तीय, बीमा, रियल एस्टेट (स्थावर संपदा) व व्यावसायिक सेवाएं 22.69% तथा लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएं 14.6%। अतः वर्तमान में विकल्प (b) सही उत्तर है।