☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-I)
📆 November 16, 2024
Total Questions: 50
1.
असम में बिहू उत्सव वर्ष में कितनी बार मनाया जाता है?
[ÇGL (T-I) 26 जुलाई, 2023 (II-पाली)]
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 4
Correct Answer:
(b) 3
Solution:
असम में बिहू उत्सव वर्ष में 3 बार मनाया जाता है। बिहू तीन अलग-अलग सांस्कृतिक उत्सवों का एक समूह है, जो कि जनवरी, अप्रैल तथा अक्टूबर में क्रमशः भोगाली बिहू, रोंगाली बिहू या बोहाग बिहू तथा कोंगाली बिहू के नाम से बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।
2.
बैसाखी का प्राचीन कृषि उत्सव किस महीने में मनाया जाता है?
[MTS (T-I) 03 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) जनवरी
(b) अगस्त
(c) अप्रैल
(d) नवंबर
Correct Answer:
(c) अप्रैल
Solution:
बैसाखी का प्राचीन कृषि उत्सव प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में मनाया जाता है। बैसाखी का त्योहार गुरु गोविंद सिंह के खालसा समूह की स्थापना के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है। यह वह समय होता है, जब किसान अपनी रबी के फसल की कटाई करते हैं।
3.
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के मेघालय का एक प्रसिद्ध फसल कटाई उत्सव है?
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) हॉर्नबिल उत्सव
(b) चपचार कुट उत्सव
(c) नोंगक्रेम उत्सव
(d) सनबर्न उत्सव
Correct Answer:
(c) नोंगक्रेम उत्सव
Solution:
नोंगक्रेम एक प्रसिद्ध फसल कटाई उत्सव है। नोंगक्रेम उत्सव मुख्यतः मेघालय राज्य में मनाया जाता है। मेघालय राज्य के अन्य प्रमुख त्योहार हैं-वांग्ला, लाहो नृत्य, स्ट्राबेरी उत्सव आदि
4.
निम्नलिखित में से कौन-सा अरुणाचल प्रदेश का एक कृषि उत्सव है जो गालो जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) लोसर
(b) उगादि
(c) कर्मा
(d) मोपिन
Correct Answer:
(d) मोपिन
Solution:
मोपिन अथवा मूपिन महोत्सव भारत के अरुणाचल प्रदेश की गैलो या गालो जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला एक कृषि महोत्सव है। यह त्योहार मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग जिले में रहने वाले गैलो या गालो जनजाति समूह द्वारा मनाया जाता है
5.
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में मनाए जाने वाले फसल कटाई उत्सवों में से एक नहीं है?
[MTS (T-I) 20 जून, 2023 (III-पाली)]
(a) बैसाखी
(b) लोहड़ी
(c) ओणम
(d) दिवाली
Correct Answer:
(d) दिवाली
Solution:
प्रश्नानुसार, दिए गए विकल्पों में दिवाली भारत में मनाए जाने वाले फसल कटाई उत्सवों में से एक नहीं है। दिवाली या दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है।
6.
निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है?
[MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) वेसाक
(b) होलिका दहन
(c) पोंगल
(d) महाशिवरात्रि
Correct Answer:
(a) वेसाक
Solution:
वेसाक उत्सव बुद्ध पूर्णिमा (गौतम बुद्ध की जयंती) को मनाया जाता है। इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति तथा निधन (महापरिनिर्वाण) हुआ था।
7.
पोंगल, मकर संक्रांति का ही दूसरा नाम है तथा यह मकर संक्रांति के समय ही ...... राज्य के विभिन्न शहरों में मनाया जाता है।
[MTS (T-I) 16 जून, 2023 (II-पाली)]
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Correct Answer:
(a) तमिलनाडु
Solution:
पोंगल, मकर संक्रांति का ही दूसरा नाम है तथा यह मकर संक्रांति के समय ही तमिलनाडु राज्य के विभिन्न शहरों में मनाया जाता है। पोंगल उत्सव तमिल कैलेंडर के अनुसार, थाई महीने में पड़ता है।
8.
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है?
[MTS (T-I) 15 जून, 2023 (III-पाली)]
(a) गुड़ी पड़वा
(b) ओणम
(c) छठ पूजा
(d) उगादि
Correct Answer:
(a) गुड़ी पड़वा
Solution:
दिए गए विकल्पों में गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख त्योहार है। गुड़ी पड़वा एक वसंत त्योहार है, जो मराठी और कोंकणी हिंदुओं के लिए चंद्र-सौर नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह हिंदू कैलेंडर के पहले महीने चैत्र की शुरुआत में मनाया जाता है।
9.
'होला मोहल्ला' (Hola Mohalla) का त्योहार किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है?
[MTS (T-I) 15 जून, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 15 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) सिख
(b) बौद्ध
(c) पारसी
(d) जैन
Correct Answer:
(a) सिख
Solution:
'होला मोहल्ला' त्योहार सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। यह सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला त्रि-दिवसीय त्योहार है, जो प्रायः मार्च के महीने में पड़ता है।
10.
'छठ पूजा' पूरे विश्व में मुख्य रूप से किस समुदाय द्वारा बड़ी भव्यता के साथ मनाई जाती है?
[MTS (T-I) 14 जून, 2023 (III-पाली)]
(a) पंजाबी समुदाय
(b) बिहारी समुदाय
(c) मराठी समुदाय
(d) गुजराती समुदाय
Correct Answer:
(b) बिहारी समुदाय
Solution:
'छठ पूजा' पूरे विश्व में मुख्य रूप से बिहारी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक त्योहार है। षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी के दिन मनाया जाता है। छठ पूजा सूर्योपासना का अनुपम लोकपर्व है।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (2)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Wave motion
Computer and Information Technology-part (1)
Nuclear physics -(1)
Heat and Thermodynamics part-(2)