त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-V)Total Questions: 5011. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत ठोस वाद्ययंत्र है? [CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (III-पाली)](a) सुषिर वाद्य(b) घन वाद्य(c) तत वाद्य(d) अवनद्ध वाद्यCorrect Answer: (b) घन वाद्यSolution:उपर्युक्त में घन वाद्य संगीत ठोस वाद्ययंत्र है।12. बृजभूषण काबरा का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (II-पाली)](a) गिटार(b) वॉयलिन(c) बांसुरी(d) शहनाईCorrect Answer: (a) गिटारSolution:प्रसिद्ध संगीतकार बृजभूषण काबरा का संबंध गिटार वाद्ययंत्र से है, जबकि बांसुरी और शहनाई वाद्ययंत्र से क्रमशः हरिप्रसाद चौरसिया और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संबंधित हैं।13. निम्नलिखित में से कौन एक सारंगी वादक हैं? [MTS (T-I) 17 मई, 2023 (II-पाली)](a) उस्ताद शकूर खान(b) अनुराधा पौडवाल(c) संदीप दास(d) पंडित कृष्ण महाराजCorrect Answer: (a) उस्ताद शकूर खानSolution:प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद शकूर खान का संबंध सारंगी वाद्ययंत्र से है।14. विदुषी शरण रानी किस वाद्ययंत्र की प्रसिद्ध वादक हैं? [MTS (T-I) 16 मई, 2023 (III-पाली)](a) सरोद(b) सितार(c) बांसुरी(d) तबलाCorrect Answer: (a) सरोदSolution:विदुषी शरण रानी सरोद वाद्ययंत्र की वादक हैं।15. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध सरोद वादक है? [MTS (T-I) 15 मई, 2023 (III-पाली)](a) एन. रमणी(b) विलायत खां(c) जरीन शर्मा(d) नीलाद्री कुमारCorrect Answer: (c) जरीन शर्माSolution:प्रसिद्ध संगीतकार जरीन शर्मा एक सरोद वादक हैं, जबकि विलायत खां प्रख्यात सितार वादक हैं।16. निम्नलिखित में से किस संगीतकार को 'सितार' बजाने के लिए जाना जाता है? [MTS (T-I) 15 मई, 2023 (II-पाली)](a) सुरोजीत चटर्जी(b) विलायत खां(c) अली अकबर खां(d) जाकिर हुसैनCorrect Answer: (b) विलायत खांSolution:प्रसिद्ध संगीतकार विलायत खां को सितार बजाने के लिए जाना जाता है, जबकि जाकिर हुसैन को तबला वादन के लिए जाना जाता है।17. निम्नलिखित में से किसका संबंध तबले से नहीं है? [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (III-पाली)](a) संदीप दास(b) ज्ञान प्रकाश घोष(c) साबिर खान(d) शकूर खानCorrect Answer: (d) शकूर खानSolution:शकूर खान का संबंध सारंगी वाद्ययंत्र से है, जबकि अन्य का संबंध तबला वाद्ययंत्र से हैं।18. अल्ला रक्खा ने 12 साल की उम्र में महान गुरु (उस्ताद) मियां कादिर बख्श की शागिर्दी में एक संगीत वाद्ययंत्र सीखने के लिए घर छोड़ दिया था। वह ....... के एक प्रसिद्ध वादक बने। [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (I-पाली)](a) सरोद(b) तबला(c) सारंगी(d) सितारCorrect Answer: (b) तबलाSolution:अल्ला रक्खा ने 12 वर्ष की आयु में गुरु मियां कादिर बख्श की शागिर्दी में तबला वाद्ययंत्र सीखने के लिए घर छोड़ दिया था। ध्यातव्य है कि अल्ला रक्खा के पुत्र जाकिर हुसैन भी तबला वादक हैं।19. प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान का संबंध निम्न में से किस वाद्ययंत्र से है? [MTS (T-I) 08 मई, 2023 (I-पाली)](a) संतूर(b) सितार(c) सरोद(d) सुरबहारCorrect Answer: (c) सरोदSolution:प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान सरोद वादन के लिए प्रसिद्ध हैं।20. पंडित किशन महाराज एक प्रसिद्ध भारतीय ....... वादक थे। [MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 02 दिसंबर, 2020 (I-पाली)](a) सारंगी(b) बांसुरी(c) तबला(d) सितारCorrect Answer: (c) तबलाSolution:पंडित किशन महाराज एक प्रसिद्ध भारतीय तबला वादक थे, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने से संबंधित थे।Submit Quiz« Previous12345Next »