त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-V)Total Questions: 5021. उस्ताद शफात अहमद खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध थे? [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (II-पाली)](a) हरमोनियम(b) तबला(c) वायलिन(d) रुद्र वीणाCorrect Answer: (b) तबलाSolution:प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद शफात अहमद खान तबला वादन के लिए प्रसिद्ध थे, जो कि दिल्ली घराने से संबंधित थे।22. रुक्मिणी देवी को इंडिया टुडे की '100 पीपल हू शेप्ड इंडिया (100 People Who Shaped India)' की सूची में शामिल किया गया था। उन्हें वर्ष 1956 में 'पद्म भूषण' और 1967 में 'संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप' से सम्मानित किया गया था। उनका संबंध निम्नलिखित में से किस नृत्य से था? [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (I-पाली)](a) कथकली(b) मणिपुरी(c) भरतनाट्यम(d) ओडिसीCorrect Answer: (c) भरतनाट्यमSolution:प्रख्यात नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल का संबंध शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम से था। गौरतलब है कि 'भरतनाट्यम' तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है।23. इलियास खान का जन्म लखनऊ के संगीतकारों के घराने में हुआ था। वह ....... बजाने के लिए जाने जाते थे। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (I-पाली)](a) सितार(b) वीना(c) तबला(d) मृदंगमCorrect Answer: (a) सितारSolution:प्रसिद्ध संगीतकार इलियास खान का जन्म लखनऊ घराने में हुआ था, जो सितार वादन के लिए जाने जाते थे। वहीं तबला वादन के लिए पंडित किशन महाराज विख्यात हैं।24. बुधादित्य मुखर्जी (Budhaditya Mukherjee) का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है? [MTS (T-I) 20 जून, 2023 (III-पाली)](a) सारंगी(b) वायलिन(c) सितार(d) वीणाCorrect Answer: (c) सितारSolution:संगीतकार बुधादित्य मुखर्जी का संबंध सितार वाद्ययंत्र से है, जबकि वीणा और वायलिन वाद्ययंत्र से क्रमशः दोराई स्वामी अयंगर और एम.एस. गोपालकृष्णन संबंधित हैं25. भारतीय संगीतकार उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी का संबंध ....... वाद्ययंत्र से है। [MTS (T-I) 20 जून, 2023 (II-पाली)](a) सरोद(b) तबला(c) संतूर(d) बांसुरीCorrect Answer: (b) तबलाSolution:प्रश्नगत विकल्पों में उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी का संबंध तबला वाद्ययंत्र से है।26. एम.एस. गोपालकृष्णन ने कर्नाटक और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत दोनों में महारत हासिल की। वह ....... के उस्ताद थे। [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (II-पाली)](a) सारंगी(b) वायलिन(c) सितार(d) संतूरCorrect Answer: (b) वायलिनSolution:सुप्रसिद्ध वायलिन वादक एम.एस. गोपालकृष्णन ने कर्नाटक और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत दोनों में महारत हासिल की थी।27. उस्ताद अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के लिए जाने जाते हैं? [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 10 मई, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 02 जून, 2022 (II-पाली), CGL (T-I) 01 दिसंबर, 2022 (I-पाली)](a) शहनाई(b) सरोद(c) गिटार(d) संतूरCorrect Answer: (b) सरोदSolution:प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को भारतीय शास्त्रीय संगीत में 'सरोद सम्राट' के नाम से जाना जाता है। उन्हें वर्ष 1975 में पद्मश्री, 1991 में पद्म भूषण और वर्ष 2001 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।28. जयंती कुमारेश ........ की सर्वश्रेष्ठ वादकों में से एक हैं। [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (I-पाली)](a) संतूर(b) वीणा(c) सितार(d) तबलाCorrect Answer: (b) वीणाSolution:व्यक्तिसंगीत वाद्ययंत्रजयंती कुमारेशवीणाअल्ला रक्खा खांतबलाइल्यास खांसितारपं. शिवकुमार शर्मासंतूर29. टी. एन. राजरत्नम पिल्लई (TN Rajaratham Pillai) निम्नलिखित में से कौन-से संगीत वाद्ययंत्र के वादक हैं? [MTS (T-I) 05 सितंबर, 2023 (III-पाली)](a) सारंगी(b) शहनाई(c) घटम(d) नादस्वरमCorrect Answer: (d) नादस्वरमSolution:सुप्रसिद्ध संगीतकार टी.एन. राजरत्नम पिल्लई प्रख्यात नादस्वरम वाद्ययंत्र के वादक हैं।30. उस्ताद अल्लाह रक्खा (Ustad Allah Rakha) और उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) दोनों भारत के प्रसिद्ध ....... वादक हैं। [MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (III-पाली)](a) वीणा(b) सारंगी(c) बांसुरी(d) तबलाCorrect Answer: (d) तबलाSolution:उस्ताद अल्ला रक्खा और उस्ताद जाकिर हुसैन भारत के प्रसिद्ध तबला वादक हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »