त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-V)Total Questions: 5031. निम्नलिखित में से कौन शहनाई वादक नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) एन. रमानी(b) कृष्ण राम चौधरी(c) अली अहमद हुसैन(d) बिस्मिल्लाह खानCorrect Answer: (a) एन. रमानीSolution:डॉ. नटेसन रमानी, जिन्हें आमतौर पर एन. रमानी या एन. बांसुरी रमानी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय (कर्नाटक के) बांसुरी वादक थे। उन्हें वर्ष 1996 में मद्रास संगीत अकादमी की संगीत कलानिधि से सम्मानित किया गया था। रमानी को कर्नाटक संगीत में लंबी बांसुरी की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।32. के.वी. प्रसाद, एस.वी. राजाराव, उमालयपुरम शिवरामन, पालघाट मणि अय्यर, कराईकुडी आर. मणि और पालघाट रघु निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) सारंगी(b) पखवाज(c) घटम(d) मृदंगमCorrect Answer: (d) मृदंगमSolution:के.वी. प्रसाद, एस.वी. राजाराव, उमालयपुरम शिवरामन, पालघाट मणि अय्यर, कराईकुडी आर. मणि और पालघाट रघु 'मृदंगम' वाद्ययंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं।33. विलायत खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र को बजाने के लिए जाने जाते हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) सरोद(b) वायोलिन(c) संतूर(d) सितारCorrect Answer: (d) सितारSolution:उस्ताद विलायत खान एक भारतीय शास्त्रीय सितार वादक थे। उस्ताद विलायत खां ने वर्ष 1964 में पद्मश्री और वर्ष 1968 में पद्म भूषण सम्मान ये कहते हुए ठुकरा दिए थे कि भारत सरकार ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान का समुचित सम्मान नहीं किया।34. शकूर खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से जुड़े हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) शहनाई(b) रुद्र वीणा(c) सारंगी(d) वायलिनCorrect Answer: (c) सारंगीSolution:उस्ताद शकूर खान बीसवीं शताब्दी के उत्कृष्ट सारंगी वादकों में से एक थे। उनकी पहचान किराना घराने से हुई थी, जो उस्ताद अब्दुल वाहिद खान के भतीजे और छात्र थे। वह भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले सारंगी वादक थे।35. नादस्वरम वाद्ययंत्र ....... द्वारा बजाया जाता है। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) के.वी. प्रसाद(b) तोताराम शर्मा(c) शेख चिन्ना मौला(d) पनालाल घोषCorrect Answer: (c) शेख चिन्ना मौलाSolution:नादस्वरम दक्षिण भारत का वाद्ययंत्र है, जिसका उपयोग मुख्यतः आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक आदि राज्यों में किया जाता है। दिए गए विकल्पों में शेख चिन्ना मौला द्वारा यह वाद्ययंत्र बजाया जाता था।36. निम्नलिखित में से किसे तबला उस्ताद के रूप में जाना जाता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) उस्ताद अमजद अली खान(b) उस्ताद जाकिर हुसैन(c) गुलाम अली(d) उस्ताद बिस्मिल्लाह खांCorrect Answer: (b) उस्ताद जाकिर हुसैनSolution:भारत के प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन हैं, जबकि उस्ताद अमजद अली खान और उस्ताद बिस्मिल्लाह खान क्रमशः सरोद वादक और शहनाई वादक हैं, जबकि उस्ताद गुलाम अली गजल गायक हैं।37. निम्नलिखित में से किस कलाकार का संबंध वाद्ययंत्र पखावज से नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) तोताराम शर्मा(b) अयोध्या प्रसाद(c) गोपाल दास(d) पंडित किशन महाराजCorrect Answer: (d) पंडित किशन महाराजSolution:पखावज एक प्राचीन भारतीय ढोल है, जो तबले का पूर्वज है। पखावज से संबंधित प्रसिद्ध वादक तोताराम शर्मा, अयोध्या प्रसाद और गोपाल दास हैं। ध्यातव्य है कि पंडित किशन महाराज प्रसिद्ध तबला वादक थे।38. निम्नलिखित में से कौन मृदंगम वाद्ययंत्र से जुड़े हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) हरि प्रसाद चौरसिया(b) अली अकबर खान(c) पालघाट मणि अय्यर(d) जरीन एस. शर्माCorrect Answer: (c) पालघाट मणि अय्यरSolution:पालघाट मणि अय्यर विख्यात मृदंगम वादक हैं, जबकि प्रसिद्ध हरिप्रसाद चौरसिया और अली अकबर खान क्रमशः बांसुरी और सरोद वादक हैं।39. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध वीणा वादक है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 3 दिसंबर, 2023 (II-पाली)](a) एन. राजम(b) सुल्तान खान(c) गोपाल दास(d) वी. धन्नामलCorrect Answer: (d) वी. धन्नामलSolution:भारत के प्रसिद्ध वीणा वादक वी. धन्नामल हैं, जबकि सुल्तान खान और गोपाल दास पानसे क्रमशः प्रसिद्ध सारंगी वादक और पखावज वादक हैं।40. अल्लाह रक्खा, साबिर खान, पंडित किशन महाराज, पंडित ज्ञान प्रकाश घोष और संदीप दास निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) पखवाज(b) मृदंगम(c) घटम(d) तबलाCorrect Answer: (d) तबलाSolution:अल्लाह रक्खा, साबिर खान, पंडित किशन महाराज, पंडित ज्ञान प्रकाश घोष और संदीप दास प्रसिद्ध तबला वादक हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »