☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-VI)
📆 November 18, 2024
Total Questions: 50
31.
निम्नलिखित में से किस शख्सियत का संबंध वाद्ययंत्र बांसुरी से है?
[CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (I-पाली)]
(a) उस्ताद जाकिर हुसैन
(b) उस्ताद विलायत खां
(c) उस्ताद बिस्मिल्लाह खां
(d) पंडित हरि प्रसाद चौरसिया
Correct Answer:
(d) पंडित हरि प्रसाद चौरसिया
Solution:
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध बांसुरी वादन से है, जबकि उस्ताद जाकिर हुसैन प्रसिद्ध तबला वादक, उस्ताद विलायत खां सितार वादक तथा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां प्रसिद्ध शहनाई वादक थे।
32.
निम्नलिखित गायकों में से कौन कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival), 2022 में भाग लेने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बने ?
[CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]
(a) मामे खान
(b) गुरुदास मान
(c) दलेर मेहंदी
(d) तीजन बाई
Correct Answer:
(a) मामे खान
Solution:
मामे खान राजस्थान के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक तथा लोक गायक हैं। मामे खान कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2022 में रेड कार्पेट पर चलने तथा प्रदर्शन करने वाले पहले लोक कलाकार बन गए हैं।
33.
2004 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और शास्त्रीय नृत्यांगना अलरमेल वल्ली को किस नृत्य शैली के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है?
[CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (III-पाली)]
(a) ओडिसी
(b) कुचिपुड़ी
(c) छउ
(d) भरतनाट्यम
Correct Answer:
(d) भरतनाट्यम
Solution:
प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना अलरमेल वल्ली को भरतनाट्यम के लिए जाना जाता है।
34.
संगीत वाद्ययंत्र सरोद का संबंध किससे है?
[CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) खय्याम
(b) जाकिर हुसैन
(c) अमजद अली खान
(d) अल्लाह रक्खा
Correct Answer:
(c) अमजद अली खान
Solution:
अमजद अली खान प्रसिद्ध सरोद वादक हैं, जबकि जाकिर हुसैन तथा अल्लाह रक्खा का संबंध तबला वादन से है। मोहम्मद जहूर खय्याम सुप्रसिद्ध फिल्मी संगीतकार रहे हैं।
35.
भारत में सितार के उस्ताद (सितार माएस्ट्रो) के रूप में किसे जाना जाता है?
[CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) महर्षि पतंजलि
(b) सितारा देवी
(c) पं. रविशंकर
(d) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
Correct Answer:
(c) पं. रविशंकर
Solution:
पं. रविशंकर का संबंध सितार वादन से है, जबकि सितारा देवी प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना और उस्ताद बिस्मिल्ला खां प्रसिद्ध शहनाई वादक रहे हैं। महर्षि पतंजलि का संबंध योग दर्शन से है।
36.
वर्ष 2015 के साल्जबर्ग महोत्सव (Salzburg Festival) में नृत्य प्रदर्शन करने के लिए किसे एक राजसी भारतीय शास्त्रीय नर्तक के रूप में जाना जाता है?
[MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) कुमारी कमला
(b) वी. सत्यनारायण सरमा
(c) तंजौर बालासरस्वती
(d) अलरमेल वल्ली
Correct Answer:
(d) अलरमेल वल्ली
Solution:
अलरमेल वल्ली को वर्ष 2015 के साल्जबर्ग महोत्सव में नृत्य प्रदर्शन करने के लिए राजसी भारतीय शास्त्रीय नर्तक के रूप में जाना जाता है।
37.
निम्नलिखित में से किसे दुनियाभर में भरतनाट्यम की साम्राज्ञी के रूप में जाना जाता है?
[MTS (T-I) 16 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) शोभना नारायण
(b) कलामंडलम कल्याणिकुट्टी अम्मा
(c) मल्लिका साराभाई
(d) तंजौर बालासरस्वती
Correct Answer:
(d) तंजौर बालासरस्वती
Solution:
तंजौर बालासरस्वती को दुनियाभर में भरतनाट्यम की साम्राज्ञी के रूप में जाना जाता है, इन्हें इनके योगदान के लिए वर्ष 1957 तथा वर्ष 1977 में क्रमशः पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
38.
किसने भरतनाट्यम में 'पंडानल्लूर (Pandanallur) शैली' को लोकप्रिय बनाया और 2004 में पद्म भूषण प्राप्त किया?
[MTS (T-I) 15 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) माधुरी दीक्षित
(b) कुमारी कमला
(c) मल्लिका साराभाई
(d) अलरमेल वल्ली
Correct Answer:
(d) अलरमेल वल्ली
Solution:
अलरमेल वल्ली (Alarmel Valli) भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, जिन्होंने भरतनाट्यम के पंडानल्लूर शैली को लोकप्रिय बनाया। 1991 में वैजयंती माला के बाद अलरमेलवल्ली पद्मश्री से सम्मानित होने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की नर्तकी थीं।
39.
किस नृत्यांगना को कला में उनके योगदान के लिए वर्ष 2021 में पद्मश्री (Padma Shri) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
[MTS (T-I) 12 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) अलरमेल वल्ली
(b) मंजम्मा जोगती
(c) अपर्णा सतीसन
(d) पिउली पति
Correct Answer:
(b) मंजम्मा जोगती
Solution:
मंजम्मा जोगती को उनके लोक कला के क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ष 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। मंजम्मा जोगती एक भारतीय थिएटर अभिनेत्री, गायिका तथा उत्तर कर्नाटक के लोक नृत्य जोगथी नृत्य की नर्तकी हैं।
40.
निम्नलिखित में से ग्रैमी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय संगीतकार कौन थे?
[MTS (T-I) 09 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) हरिप्रसाद चौरसिया
(b) उस्ताद जाकिर हुसैन
(c) न्यूक्लिया
(d) पंडित रविशंकर
Correct Answer:
(d) पंडित रविशंकर
Solution:
ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय संगीतकार पंडित रविशंकर थे। पंडित रविशंकर को वर्ष 1999 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-3
Optics part (3)
Wave motion
Optics part (2)
Space Part-1
Motion Under Gravity