Correct Answer: (c) गोलकोंडा किला
Solution:गोलकुंडा (गोलकोंडा) के किले को मूल रूप से मंकल के नाम से जाना जाता था। यह मूलतः वारंगल के काकतीय शासक द्वारा मिट्टी के किले के रूप में बनवाया गया था, जिसे बाद में बहमनी सुल्तानों तथा कुतुबशाही वंश के शासकों द्वारा सुदृढ़ किया गया। गोलकुंडा किला एक किलेबंद गढ़ है। यह कुतुबशाही वंश की राजधानी थी।