☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
त्योहार/मेले/उत्सव (भाग-VII)
📆 November 18, 2024
Total Questions: 47
41.
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राजपथ कौन-से साल में स्थायी स्थल बन गया?
[Phase-XI 30 जून, 2023 (IV-पाली)]
(a) 1955
(b) 1957
(c) 1954
(d) 1956
Correct Answer:
(a) 1955
Solution:
26 जनवरी, 1955 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में प्रथम बार राजपथ पर आयोजित की गई थी। जिसके उपरांत प्रत्येक वर्ष इसी स्थान पर गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन किया जाने लगा। वर्ष 1950 में पहला गणतंत्र दिवस इरविन एम्फीथिएटर (वर्तमान नाम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में आयोजित किया गया था।
42.
वर्ष 1904 में, भारत में पहला सीमेंट प्लांट कहां स्थापित किया गया था?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
Correct Answer:
(b) चेन्नई
Solution:
वर्ष 1904 में भारत में पहला सीमेंट प्लांट चेन्नई (तत्कालीन मद्रास), तमिलनाडु में स्थापित किया गया था।
43.
1873 में सिंह सभा की प्रथम इकाई का गठन कहां हुआ था?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) कराची
(b) अमृतसर
(c) चंडीगढ़
(d) पटियाला
Correct Answer:
(b) अमृतसर
Solution:
1873 ई. में सिंह सभा की प्रथम इकाई का गठन अमृतसर में हुआ था। ध्यातव्य है कि इसकी स्थापना मुख्यतः ठाकुर सिंह संघ वलिया और ज्ञानी ज्ञान सिंह के नेतृत्व में किया गया था।
44.
चंद्रताल, रेणुका और पोंग बांध किस राज्य के तीन रामसर आर्द्रभूमि स्थल हैं?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer:
(d) हिमाचल प्रदेश
Solution:
चंद्रताल, रेणुका और पोंग बांध भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के तीन रामसर आर्द्रभूमि स्थल हैं। गौरतलब है कि भारत में सर्वाधिक रामसर स्थल तमिलनाडु में हैं। वर्तमान में भारत में लगभग 82 रामसर स्थल हैं
45.
निम्नलिखित में से कौन-सा किला केरल में स्थित है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) चंद्रगिरि किला
(b) अगुआड़ा किला
(c) जयगढ़ किला
(d) बेकल किला
Correct Answer:
(d) बेकल किला
Solution:
17वीं सदी में बेकल किला केरल राज्य में केलाडी राजवंश के शिवप्पा नायक द्वारा निर्मित किया गया था। ध्यातव्य है कि यह केरल राज्य के सबसे बड़े किले के रूप में जाना जाता है। वहीं चंद्रगिरि किला-आंध्र प्रदेश, जयगढ़ किला - राजस्थान और अगुआड़ा किला गोवा राज्य में स्थित है।
46.
निम्नलिखित में से कौन-सा चर्च गोवा में स्थित नहीं है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) सांता क्रूज बेसिलिका
(b) रीस मैगोस चर्च
(c) मेडेदेउस चर्च
(d) बेसिलिका ऑफ बोम जीसस
Correct Answer:
(d) बेसिलिका ऑफ बोम जीसस
Solution:
भारत के गोवा राज्य में रीस मैगोस चर्च, मेडेदेउस चर्च और बेसिलिका ऑफ बोम जीसस चर्च अवस्थित हैं, जबकि सांता क्रूज कैथेड्रल बेसिलिका केरल राज्य में स्थित है। गौरतलब है कि 1505 ई. में इसका निर्माण पुर्तगाली वायसराय फ्रांसिस्को डी अल्मीडा द्वारा किया गया था।
47.
हिंदू धार्मिक स्थल 'चंद्रनाथ पहाड़ी' निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
[Phase-XI 30 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) श्रीलंका
(c) नेपाल
(b) भूटान
(d) बांग्लादेश
Correct Answer:
(d) बांग्लादेश
Solution:
चंद्रनाथ पहाड़ी, बांग्लादेश में अवस्थित है, ध्यातव्य है कि इस पहाड़ी पर चंद्रनाथ शक्तिपीठ मंदिर स्थित है, जो एक हिंदू धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हिंदू देवी सती से संबंधित है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Wave motion
Computer and Information Technology Part (2)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Nuclear physics-part (2)
Optics part (2)
Computer and Information Technology-part (1)