दक्षिण भारत की नदियां (Part-II)

Total Questions: 31

1. निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (e) नर्मदा और ताप्ती
Solution:भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली नर्मदा और ताप्ती नदियां डेल्टा का निर्माण न करके एश्चुअरी (Estuary) का निर्माण करती हैं। अतः विकल्प (c) व (d) दोनों सही हैं।

2. अधोलिखित में से कौन-सी नदी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) ताप्ती
Solution:ताप्ती (तापी) नदी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है। यह नदी मध्य प्रदेश के बेतुल जिले में सतपुड़ा की पहाड़ियों से निकलती है। ताप्ती बेसिन मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में विस्तृत हैं। यह नदी पश्चिम की ओर बहते हुए अरब सागर में गिरती है। इसके अतिरिक्त नर्मदा नदी भी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है।

3. निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (a) राजनांदगांव
Solution:छत्तीसगढ़ के उपर्युक्त जनपदों में से राजनांदगांव जनपद का 5.68 प्रतिशत हिस्सा नर्मदा नदी के बेसिन के अंतर्गत आता है। इसके अतिरिक्त कबीरधाम जनपद भी नर्मदा बेसिन का भाग है।

4. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं- [44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) अमरकंटक से
Solution:सोन नदी और नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक पहाड़ी से जबकि महानदी का उद्गम सिहावा पहाड़ी (धमतरी जिला) से होता है।

5. अमरकंटक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है? [I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (c) नर्मदा
Solution:सोन नदी और नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक पहाड़ी से जबकि महानदी का उद्गम सिहावा पहाड़ी (धमतरी जिला) से होता है।

6. नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (d) अमरकंटक
Solution:सोन नदी और नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक पहाड़ी से जबकि महानदी का उद्गम सिहावा पहाड़ी (धमतरी जिला) से होता है।

7. निम्नलिखित में से कौन सोन नदी का वास्तविक स्रोत है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
Solution:सोन नदी के उद्गम स्थल को लेकर 2 राज्यों मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अपने-अपने दावे-प्रति-दावे हैं।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसी जिले में स्थित सोनमुड़ा नामक स्थान पर सोन नदी का उद्गम स्थल है 1952-53 में तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी को अमरकंटक (पहाड़ी) के सोनमुड़ा में ही सोन नदी का उद्गम स्थल दिखाया गया था। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में तथा विभिन्न प्रकाशित स्रोतों में सोन नदी के उद्गम स्थल के रूप में अनूपपुर (पूर्व में शहडोल जिले का भाग) जिले में स्थित सोनमुड़ा लोकप्रिय हुआ और इसे व्यापक जनमान्यता प्राप्त हुई।
छत्तीसगढ़ का मानना है कि अनूपपुर वाले सोनमुड़ा का प्रवाह आ- मानाला, आमाडोब नाला, माटी नाला होकर अरपा नदी में मिल जाता है। अरपा, शिवनाथ होकर महानदी में मिल जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसार सोन नदी का वास्तविक उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के 'गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही' (पूर्व में बिलासपुर जिले का भाग) जिले के 'सोन बच्छरवार' गांव है।
संयुक्त मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ काल में प्रकाशित सीधी जिला गजेटियर, सर्वे ऑफ इंडिया के प्रामाणिक नक्से, 19वीं सदी के जे.डी., बेगलर के पुरातत्वीय सर्वेक्षण और देवकुमार मिश्र की पुस्तक 'सोन के पानी का रंग' में 'सोनबच्छरवार' के समर्थन में तथ्यात्मक विवरण उपलब्ध है।
जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के India Water Resources Information Systems के अनुसार सोन नदी उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ में मैकाल पर्वत श्रेणी के अमरकंटक पहाड़ी पर स्थित है।
कार्यालय महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित District Census Hand Book Bilaspur से उद्धृत इन लाइनों को देखें: "According to saying, Son river originates from Amarkantak, but according to Geologists, this river originates from Sonekund, about 19k.m. southeast of Pendra Road in Chhattishgarh."

वस्तुतः विभ्रम की स्थिति इस वजह से भी है कि दोनों जगहों पर सोन नदी का उद्गम कुंड में दर्शाया गया है।
इसके बाद यह नदी भूमिगत प्रवाहित होती है। सतह पर आकर सोन नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के 'चोलना' (Cholna) ग्राम से प्रवाहित होती है।

प्रतियोगी छात्र क्या करें?
यदि सोन उद्गम स्थल के रूप में विकल्पों में मैकाल पर्वत श्रेणी या अमरकंटक पहाड़ी होता है तो कोई समस्या नहीं है क्योंकि दोनों ही स्थल मैकाल पर्वत श्रेणी के अमरकंटक पहाड़ी पर स्थित है।
यदि विकल्प में केवल अनूपपुर या केवल सोन बच्छरवार रहता है तो भी कोई समस्या नहीं है, क्योंकि दोनों ही स्थलों को उद्गम स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
यदि विकल्पों में दोनों ही स्थल दिए गए हैं तो राज्य देखना होगा यदि म.प्र. राज्य का प्रश्न है तो अनूपपुर और छत्तीसगढ़ का प्रश्न है तो छत्तीसगढ़ के स्थल को उद्गम स्थल के रूप में चयन करना होगा। प्रश्न की भाषा भी देखनी होगी। जैसे उपर्युक्त प्रश्न है तो उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. में पूछा गया लेकिन 'वास्तविक' उद्गम स्थल कहा गया है। इसीलिए इस प्रश्न का उत्तर छत्तीसगढ़ के सोनबच्छरवार को माना गया है।
यह सत्य है कि छत्तीसगढ़ में सोन के उद्गम को मान्यता प्राप्त होने पर सोन नदी प्रवाह वाले राज्यों, जिलों, क्षेत्र की संख्या बढ़ जाएगी।

8. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2015]

(1) वंशधारा
(2) इंद्रावती
(3) प्रणहिता
(4) पेन्नार
उपर्युक्त में से कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियां हैं?

Correct Answer: (d) केवल 2 और 3
Solution:गोदावरी की सहायक नदियों में प्रणहिता (वेनगंगा, पेनगंगा तथा वर्धा नदियों के मिलन से) मानेर, इंद्रावती, सबरी, मंजीरा या मंजरा, पूर्णा, प्रवरा आदि हैं। इस प्रकार वंशधारा और पेन्नार नदियां गोदावरी की सहायक नदियां नहीं हैं। पेन्नार और वंशधारा नदियां भी प्रायद्वीपीय भारत की नदियां हैं।

9. निम्नलिखित में से कौन-सा (सहायक नदी - नदी) सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (a) प्राणहिता - महानदी
Solution:प्राणहिता नदी, गोदावरी नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है, न कि महानदी की। गोदावरी को दक्षिण गंगा एवं 'वृद्ध गंगा' के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सहायक प्रमुख नदियां- प्राणहिता (पेनगंगा, वर्धा एवं वेनगंगा का संयुक्त प्रवाह) पूर्णा, मंजीरा, इन्द्रावती, सबरी, मानेर, प्रवरा आदि हैं।
कावेरी नदी की प्रमुख सहायक नदियां- अमरावती, भवानी, हेमावती तथा काबिनी हैं।
कृष्णा नदी की सहायक नदियां- तुंगभद्रा, कोयना, घाटप्रभा, मालप्रभा, पंचगंगा, दूधगंगा इत्यादि हैं।

10. किस नदी की घाटी गहरी खड्डभूमि (Ravines) के लिए विख्यात है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) चंबल
Solution:चंबल नदी मध्य प्रदेश में मालवा पठार में डॉ. अम्बेडकरनगर (पूर्व) नाम-महूं) के निकट जानापाव पहाड़ी से निकलती है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चंबल नदी पर गांधीसागर बांध बनाया गया है। चंबल अपनी उत्खात् भूमि वाली भू-आकृति के लिए प्रसिद्ध है, जिसे चंबल खड्ड (Ravine) कहा जाता है।