Correct Answer: (a) प्राणहिता - महानदी
Solution:प्राणहिता नदी, गोदावरी नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है, न कि महानदी की। गोदावरी को दक्षिण गंगा एवं 'वृद्ध गंगा' के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सहायक प्रमुख नदियां- प्राणहिता (पेनगंगा, वर्धा एवं वेनगंगा का संयुक्त प्रवाह) पूर्णा, मंजीरा, इन्द्रावती, सबरी, मानेर, प्रवरा आदि हैं।
कावेरी नदी की प्रमुख सहायक नदियां- अमरावती, भवानी, हेमावती तथा काबिनी हैं।
कृष्णा नदी की सहायक नदियां- तुंगभद्रा, कोयना, घाटप्रभा, मालप्रभा, पंचगंगा, दूधगंगा इत्यादि हैं।