☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
दक्षिण भारत की नदियां (Part-II)
📆 November 15, 2024
Total Questions: 31
21.
प्रायद्वीपीय भारत में सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Correct Answer:
(c) गोदावरी
Solution:
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है। इसकी कुल लंबाई 1465 किमी. है। यह त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र) के निकट से निकलकर दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है, जबकि नर्मदा नदी की लंबाई 1312 किमी., महानदी की लंबाई 851 किमी. तथा कृष्णा नदी की लंबाई 1400 किमी. है।
22.
नासिक जिले में त्रिंबक पहाड़ियों से निकलने वाली इनमें से कौन सी नदी है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2023]
(a) शेत्रुजी
(b) भद्रा
(c) ढाढर
(d) वैतरणा
Correct Answer:
(d) वैतरणा
Solution:
दिए गए प्रश्न में वैतरणा नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रिंबक पहाड़ियों से निकलती है। पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली यह नदी अरब सागर में गिरती है।
गोदावरी नदी भी त्रिंबक पहाड़ियों के निकट से निकलकर दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
23.
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लंबी नदी है?
[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Correct Answer:
(c) गोदावरी
Solution:
दिए गए प्रश्न में वैतरणा नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रिंबक पहाड़ियों से निकलती है। पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली यह नदी अरब सागर में गिरती है।
गोदावरी नदी भी त्रिंबक पहाड़ियों के निकट से निकलकर दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
24.
भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी है
[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कृष्णा
Correct Answer:
(b) गोदावरी
Solution:
दिए गए प्रश्न में वैतरणा नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रिंबक पहाड़ियों से निकलती है। पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली यह नदी अरब सागर में गिरती है।
गोदावरी नदी भी त्रिंबक पहाड़ियों के निकट से निकलकर दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
25.
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) माण्डवी
(d) महानदी
Correct Answer:
(d) महानदी
Solution:
महानदी (Mahanadi) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिहावा पहाड़ी से निकलती है। 851 किमी लंबी यह नदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में प्रवाहित होती हुई पारादीप (ओडिशा) के पास बंगाल की खाड़ी में डेल्टा का निर्माण करती है। शेष सभी नदियाँ एश्चुअरी का निर्माण करती हैं।
26.
निम्नलिखित भारतीय नदियों में से कौन एश्चुअरी बनाती है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) ताप्ती
(d) महानदी
Correct Answer:
(c) ताप्ती
Solution:
महानदी (Mahanadi) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिहावा पहाड़ी से निकलती है। 851 किमी लंबी यह नदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में प्रवाहित होती हुई पारादीप (ओडिशा) के पास बंगाल की खाड़ी में डेल्टा का निर्माण करती है। शेष सभी नदियाँ एश्चुअरी का निर्माण करती हैं।
27.
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
Correct Answer:
(b) महानदी
Solution:
महानदी (Mahanadi) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिहावा पहाड़ी से निकलती है। 851 किमी लंबी यह नदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में प्रवाहित होती हुई पारादीप (ओडिशा) के पास बंगाल की खाड़ी में डेल्टा का निर्माण करती है। शेष सभी नदियाँ एश्चुअरी का निर्माण करती हैं।
28.
तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]
(a) बागमती
(b) घाघरा
(c) गंडक
(d) कमला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Solution:
तेल नदी, महानदी की प्रमुख सहायक नदी है। यह ओडिशा राज्य की प्रमुख नदी है। महानदी की अन्य सहायक नदियों में शिवनाथ, जोंक, हसदेव, ईब, मांड आदि हैं।
29.
भारत की निम्नलिखित नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]
(I) साबरमती घाट
(II) ताप्ती घाट
(III) कृष्णा घाट
(IV) कावेरी घाट
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) I, II तथा III
(d) I, III तथा IV
Correct Answer:
(a) I तथा II
Solution:
साबरमती तथा ताप्ती नदी के घाटों पर जल की कमी रहती है।
30.
निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?
[I.A.S. (Pre) 2009]
(a) अमरकंटक
(b) बद्रीनाथ
(c) महाबलेश्वर
(d) नासिक
Correct Answer:
(a) अमरकंटक
Solution:
अमरकंटक से सोन नदी एवं नर्मदा नदी का उद्गम होता है। सोन नदी उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बिहार में पटना से पूर्व गंगा नदी में मिलती है तथा नर्मदा पश्चिम की ओर बहते हुए अरब सागर में गिरती है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Space Part-3
Nuclear physics -(1)
Wave motion
Electric current – part (1)