Correct Answer: (d) न तो 1 और न ही 2
Solution:केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां पामबार (Pambar), भवानी और कबानी (Kabani) हैं। मध्य प्रदेश में नर्मदा, ताप्ती और माही पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होती हैं और अरब सागर में गिरती हैं। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों कथन सही नहीं हैं।