☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
दिन/दिवस
📆 November 19, 2024
Total Questions: 10
1.
हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, भारत में गुरु नानक जयंती कब मनाई जाती है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) पौष अमावस्या
(b) पौष पूर्णिमा
(c) कार्तिक अमावस्या
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Correct Answer:
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Solution:
गुरु नानक जयंती, जिसे गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है। यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक महीने में पंद्रहवां चंद्र दिवस है।
2.
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाना शुरू किया था?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 2 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) 2013
(b) 2015
(c) 2012
(d) 2010
Correct Answer:
(c) 2012
Solution:
भारत में पहला राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त, 2012 को मनाया गया था। यह दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन का मकसद लोगों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।
3.
द्रिक पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि कब मनाई जाती है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) माघ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी
(b) आषाढ़, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी
(c) फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, एकादशी
(d) चैत्र, शुक्ल पक्ष, एकम
Correct Answer:
(a) माघ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी
Solution:
महाशिवरात्रि का त्योहार द्रिक पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है। इस दिन भक्त उपवास, रुद्राभिषेक और भगवान शिव की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
4.
अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस ........ को मनाया जाता है।
[CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली)]
(a) 16 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 18 सितंबर
(d) 13 सितंबर
Correct Answer:
(a) 16 सितंबर
Solution:
संयुक्त राष्ट्र महासभा (U.N. General Assembly) द्वारा 16 सितंबर को वायुमंडल में ओजोन (0₂) की परत (layer) के संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस) के रूप में निश्चित किया गया है।
5.
विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष ....... को आयोजित किया जाता है।
[CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (IV-पाली)]
(a) 1 जुलाई
(b) 29 अगस्त
(c) 5 जून
(d) 1 जनवरी
Correct Answer:
(c) 5 जून
Solution:
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) प्रति वर्ष 5 जून को मनाया जाता है।
6.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
[CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (II-पाली]
(a) 12 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 12 जुलाई
(d) 8 जुलाई
Correct Answer:
(b) 8 मार्च
Solution:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है।
7.
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
[CGL (T-I) 01 दिसंबर, 2022 (I-पाली)]
(a) 2 अक्टूबर को
(b) 15 अगस्त को
(c) 31 अक्टूबर को
(d) 14 नवंबर को
Correct Answer:
(a) 2 अक्टूबर को
Solution:
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।
8.
भारत में अभियंता दिवस ....... की स्मृति में मनाया जाता है।
[MTS (T-I) 17 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) कल्पना चावला
(b) डॉ. एम. विश्वेश्वरैया
(c) सतीश धवन
(d) ए.पी.जे अब्दुल कलाम
Correct Answer:
(b) डॉ. एम. विश्वेश्वरैया
Solution:
भारत रत्न प्राप्त भारतीय सिविल इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया का जन्मदिन 'इंजीनियर दिवस' के रूप में मनाया जाता है। ध्यातव्य है कि प्रति वर्ष 'राष्ट्रीय अभियंता दिवस' 15 सितंबर को मनाया जाता है
9.
भारत में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस ....... को मनाया जाता है।
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) 24 फरवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 27 फरवरी
(d) 26 मार्च
Correct Answer:
(b) 25 जनवरी
Solution:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाता है। 25 जनवरी, 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एन.वी.डी.) मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का विषय (Theme) "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" (Nothing Like Voting, I Vote for Sure) था।
10.
ईस्टर सप्ताह के निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
[Phase-XI 30 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) रविवार
(b) मंगलवार
(c) सोमवार
(d) बुधवार
Correct Answer:
(a) रविवार
Solution:
दुनिया भर में ईस्टर रविवार को धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद सेलिब्रेट करते हैं। मान्यता है कि प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद यह मृत्यु पर विजय प्राप्त करते हुए पुनर्जीवित हो गए थे। इस घटना को ईस्टर रविवार के रूप में मनाया जाता है।
Submit Quiz
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-4
Optics part (2)