☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
दूरस्थ बिंदु
📆 November 11, 2024
Total Questions: 7
1.
भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है?
[I.A.S. (Pre) 2015]
(a) असम और राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
Correct Answer:
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
Solution:
भारत के राज्यों में सर्वाधिक पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश एवं सबसे पश्चिमी राज्य गुजरात है।
2.
भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(a) 68° 7' पश्चिम, गुजरात में
(b) 68° 7' पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68° 7' पूर्व, गुजरात में
(d) 68° 7' पूर्व, राजस्थान में
Correct Answer:
(c) 68° 7' पूर्व, गुजरात में
Solution:
भारत के मुख्य भूमि का सुदूरस्थ पश्चिमी बिंदु लगभग 23.713 अक्षांश तथा 687 पूर्वी देशांतर पर गुहार मोती (गुजरात) में स्थित है।
3.
निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे पूर्व की ओर अवस्थित है?
[I.A.S. (Pre) 2012]
(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) बंगलुरू
Correct Answer:
(c) लखनऊ
Solution:
उपर्युक्त भारतीय नगरों (जिलों) की अवस्थिति उनके देशांतरीय विस्तार (लगभग) से स्पष्ट की जा सकती है, जिनका विवरण इस प्रकार है:
हैदराबाद - 78°23′ से 78°68' पूर्वी देशांतर
भोपाल - 77°12′ से 77°40′ पूर्वी देशांतर
लखनऊ - 80°34′ से 81°12' पूर्वी देशांतर
बंगलुरू - 77°19′ से 77°50′ पूर्वी देशांतर
उपर्युक्त सभी नगर पूर्वी देशांतर के मध्य अवस्थित हैं। अतः जिस नगर का देशांतरीय मान सबसे अधिक होता है, यही सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित होगा। देशांतरीय विश्लेषण से स्पष्ट है कि सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित नगर लखनऊ है।
4.
भारत का यह कौन-सा स्थान है, जहां बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिंद महासागर मिलते हैं?
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]
(a) कन्याकुमारी
(b) इंदिरा प्वाइंट
(c) नागरकोइल
(d) रामेश्वरम
Correct Answer:
(a) कन्याकुमारी
Solution:
भारतीय मुख्य भूमि के दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी वह स्थान है, जहां बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिंद महासागर मिलते हैं। कन्याकुमारी भारतीय राज्य तमिलनाडु में स्थित है।
5.
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु (Southernmost Point) है-
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]
(a) कन्याकुमारी पर
(b) रामेश्वरम पर
(c) इंदिरा प्वाइंट पर
(d) प्वाइंट कालीमेर पर
Correct Answer:
(c) इंदिरा प्वाइंट पर
Solution:
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु (Southernmost Point)-इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
6.
भारत का दक्षिणतम बिंदु कहां है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]
(a) कन्याकुमारी
(b) बड़ा निकोबार
(c) लक्षद्वीप
(d) मद्रास
Correct Answer:
(b) बड़ा निकोबार
Solution:
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु (Southernmost Point)-इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है।
7.
भारत का सुदूर दक्षिण में 'इंदिरा प्वाइंट' निम्नलिखित में से कहां स्थित है?
[M.P. P.C.S (Pre) 2006]
(a) तमिलनाडु
(b) छोटा निकोबार
(c) बड़ा निकोबार
(d) कार निकोबार द्वीप
Correct Answer:
(c) बड़ा निकोबार
Solution:
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु (Southernmost Point)-इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है।
Submit Quiz
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Optics part (1)
Electric current – part (1)
Nuclear physics-part (2)
Defence Technology Part-1
Sound