Correct Answer: (b) इस मिट्टी में फॉस्फोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
Solution:जलोढ़ मिट्टी में पोटाश, फॉस्फोरिक एसिड, चूना और जैव पदार्थों की प्रचुरता पाई जाती है, परंतु इनमें नाइट्रोजन और ह्यूमस की कमी होती है। राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो के नवीनतम शोध के अनुसार, भारत के 33.5 प्रतिशत भाग पर जलोढ़ मिट्टी का विस्तार है। यह सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है। अम्लीय मिट्टी को स्थानीय रूप से रेह, थूर, चोपन, ऊसर, कल्लर जैसे नामों से जाना जाता है।