Correct Answer: (a) सोलोमन द्वीप
Solution:मेलनेसिया ओशेनिया का एक उपक्षेत्र है, जिसका विस्तार प्रशांत महासागर के किनारे पर पूर्व में फिजी से लेकर पश्चिम अराफुरा सागर तक है। इस क्षेत्र के प्रमुख द्वीप हैं- न्यू गिनी, बिस्मार्क द्वीपसमूह, वनुआतु, सोलोमन, फिजी एवं न्यू कैलेडोनिया।