1. नगालैंड, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक मांगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अंतर्विष्ट किए गए।
2. भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में दो राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किंतु नागरिकता इकहरी है।
3. कोई व्यक्ति जो देशीकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (d) केवल 1
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371A से लेकर 371 1 में नगालैंड (371A), असम (371B), मणिपुर (371C), आंध्र प्रदेश या तेलंगाना (371D), सिक्किम (371F), मिजोरम (371G), अरुणाचल प्रदेश (371H) तथा गोवा (3711) राज्यों के संबंध में विशेष उपबंध अंतर्विष्ट किए गए हैं। अतः कथन-1 सत्य है। भारत तथा सं.रा. अमेरिका के संविधान में यद्यपि दो तंत्र (संघ और राज्य) हैं, लेकिन भारत में नागरिकता इकहरी है, जबकि अमेरिका में दोहरी । अतः कथन-2 असत्य है। वे व्यक्ति जो देशीकरण द्वारा भारत की नागरिकता प्राप्त करते हैं, उन्हें नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 10 के अनुसार, नागरिकता से वंचित किया जा सकता है। अतः कथन-3 भी गलत है। इस प्रकार सही उत्तर विकल्प (d) होगा।