Correct Answer: (d) भाग IV A
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4क के तहत अनुच्छेद 51क के अंतर्गत मूल कर्तव्यों का प्रावधान है। 51 क (घ) में प्रावधान किया गया है कि नागरिक को देश की रक्षा करनी है और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। नागरिक इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए नैतिक रूप से बाध्य है। हालांकि इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए कोई भी विधायी प्रक्रिया नहीं है।