Correct Answer: (a) कलपक्कम
Solution:भारत में परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र (Heavy Water Plant) हजीरा (गुजरात), बड़ौदा / वड़ोदरा (गुजरात), कोटा (राजस्थान), मनुगुरु (तेलंगाना), तालचेर (ओडिशा), थाल (महाराष्ट्र) एवं तूतिकोरिन (तमिलनाडु) में स्थापित हैं। भारत में प्रथम भारी जल संयंत्र अगस्त, 1962 में नांगल (पंजाब) में प्रारंभ किया गया था, जिसे वर्ष 2002 में बंद कर दिया गया।