न्याय, कथन और निष्कर्ष Type-II (51 – 100 प्रश्न)Total Questions: 501. दिए गए तर्क पर विचार करें और तय करें कि दी हुई पूर्वधारणाओं में से कौन-सी अंतर्निहित है। [RRB सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन (CBT) परीक्षा 21.08.2018 द्वितीय पाली]तर्कः वर्ष 2020 एक अधिवर्ष है।पूर्वधारणाः I. 2020 में फरवरी में 29 दिन होंगे।II. वर्ष 2017 एक अधिवर्ष नहीं है।(1) न तो I और न ही II अंतर्निहित है(2) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।(3) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।(4) I और II दोनों पूर्वधारणाएँ अंतर्निहित हैं।Correct Answer: (4) I और II दोनों पूर्वधारणाएँ अंतर्निहित हैं।Solution:स्पष्टतः, दोनों पूर्वानुमान कथन में अंतर्निहित हैं।एक अधिवर्ष में फरवरी 29 दिनों का होता है।प्रत्येक चार वर्ष बाद अधिवर्ष आता है।अतः, 2017 अधिवर्ष नहीं था।2. दिए गए वक्तव्यों को सच मान कर चलें और यह तय करें कि कौन से (सा) निष्कर्ष वक्तव्यों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण (करता है) करते हैं। [RRB सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन (CBT) परीक्षा 21.08.2018 द्वितीय पाली]वक्तव्य:उठो, जागो और जब तक लक्ष्य तक पहुँच न जाओ तब तक ना रुको।निष्कर्ष:I. एक इंसान को उसकी मजबूरी की स्थिति से बाहर निकलना होगा।II. कोई व्यक्ति कमजोर नहीं है।(1) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।(2) I और II दोनों अनुसरण नहीं करते हैं।(3) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।(4) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।Correct Answer: (1) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।Solution:स्पष्टतः, दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं। यह कथन कठोपनिषद् से लिया गया है। कथन का अभिप्राय है कि व्यक्ति को कमजोरी के चक्र से बाहर आना चाहिए, सजग होना चाहिए। इसका यह भी अभिप्राय है कि कोई भी व्यक्ति स्वभावतः कमजोर नहीं होता है।3. यहाँ प्रस्तुत तर्क/कथन पर विचार करें और इस आधार पर बताएँ कि नीचे दी गई पूर्वधारणाओं में से कौन इसमें अन्तर्निहित है? [RRB सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन (CBT) परीक्षा 21.08.2018 द्वितीय पाली]तर्क/कथनः शीर्ष की एक टेलीविजन कंपनी ने अपने नए एलईडी (LED) टीवी. उत्पाद पर 50% तक की छूट देने का एलान किया है।पूर्वधारणाएँ: I. एलईडी (LED) टीवी. की बिक्री बढ़ सकती है।II. कंपनी एलईडी (LED) टीवी. की शीर्ष विक्रेता बन जाएगी(1) सिर्फ पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।(2) दोनों पूर्वधारणाएँ अन्तर्निहित हैं।(3) सिर्फ पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।(4) न तो पूर्वधारणा I और ना ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।Correct Answer: (3) सिर्फ पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।Solution:केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है। यदि कीमत कम होगी तो बिक्री बढ़ेगी।4. दिए गए वक्तव्य को सच मान कर चलें और तय करें कि दी गई मान्यताओं में से कौन-सी वक्तव्य में निहित है (हैं)। [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 29.08.2018 द्वितीय पाली]वक्तव्य:कंपनी X ने घोषणा की कि उनकी कंपनी में 10 क्लर्क की नौकरियों को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड स्नातक की पास डिग्री हैं।मान्यताएँ:I. केवल वो लोग ही आवेदन देंगे जिन्होंने स्नातक की डिग्री पास की है।II. अधिनस्नातक भी आवेदन दे सकते हैं।(1) केवल मान्यता II निहित है।(2) मान्यता I और II दानों निहित हैं।(3) या तो I या II निहित है।(4) केवल मान्यता I निहित है।Correct Answer: (2) मान्यता I और II दानों निहित हैं।Solution:स्पष्टतः, दोनों मान्यताएँ निहित हैं। अधिस्नातक पहले ही स्नातक कर चुके हैं। अतः, अधिस्नातक भी आवेदन दे सकते हैं।5. दिए गए तर्क पर विचार कीजिए तथा यह तय कीजिए कि दी गयी पूर्वधारणाओं में से कौन-सा अंतर्निहित है [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/तकनीशियन (CBT) परीक्षा 30.08.2018 द्वितीय पाली]तर्क:बंगाल की खाड़ी में अवनति के दौरान वायु सभी होर्डिंग्स को उड़ा ले गया।पूर्वधारणाएँ:I. वायु तीव्र था।II. होर्डिंग्स को उचित ढंग से नहीं लगाया गया था।(1) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है(2) I और II दोनों अंतर्निहित हैं(3) या तो I या II अंतर्निहित है(4) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हैCorrect Answer: (3) या तो I या II अंतर्निहित हैSolution:स्पष्टतः, या तो पूर्वधारणा I या II कथन में अंतर्निहित है। यदि वायु की गति तीव्र थी तो यह उचित ढंग से लगाए गए होर्डिंग्स को भी उड़ा सकता है।6. प्रस्तुत वाक्य पर ध्यान देते हुए निर्णय लें, कि वाक्य में कौन से अनुमान, निहित है/हैं। [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 31.08.2018 द्वितीय पाली]वाक्य:अध्यापिका ने कक्षा में घोषणा की, कि जो संग्रहालय जाना चाहते हैं, उन्हें कल दोपहर 3:00 बजे तक 200 रुपए जमा करना होगा।अनुमान:I. संग्रहालय का दौरा अनिवार्य है।II. सभी विद्यार्थियों को 200 रुपए जमा करना होगा(1) दोनों अनुमान I और II निहित हैं।(2) केवल अनुमान II निहित है।(3) केवल अनुमान I निहित है।(4) न तो अनुमान और न ही II निहित है।Correct Answer: (4) न तो अनुमान और न ही II निहित है।Solution:न तो धारणा I न ही II अंतर्निहित है। कथन में यह उल्लिखित है कि जो संग्रहालय जाना चाहते है, उन्हें कल दोपहर 3 : 00 बजे तक 200 रुपए जमा करना है। इसका अभिप्राय है कि संग्रहालय जाना अनिवार्य नहीं है। अतः, सभी विद्यार्थियों को 200 रुपए जमा नहीं करना है।7. कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए है। निम्नलिखित कथन और तर्कों पर विचार करें और निर्णय ले कि कौन-सा/से तर्क मजबूत हैं?कथन:क्या 21वीं सदी के किशोर तनावग्रस्त हैं?तर्क:I. हाँ किशोरों की धारणा है कि वे सभी क्षेत्रों में सफल या अच्छा होने की उम्मीद करते हैं। विफलता को स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य होने के सीखने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।II. नहीं, तनाव एक सापेक्ष धारणा है जिसे सही मार्गदर्शन से प्रबंधित किया जा सकता है।(1) केवल तर्क II मजबूत है।(2) दोनों तर्क I और II मजबूत हैं(3) केवल तर्क I मजबूत है।(4) ना तो I और ना II मजबूत है।Correct Answer: (2) दोनों तर्क I और II मजबूत हैंSolution:दोनों तर्क I और II मजबूत है।8. दो तकों के साथ एक प्रश्न दिया गया है। निर्णय लें कि प्रश्न के संबंध में कौन-सा तर्क मजबूत है। [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 24.09.2018 द्वितीय पाली]क्या सौर ऊर्जा एक वैकल्पिक तरीका है जिसे हम ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं?तर्कः I. हाँ, यह अन्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में मदद करेगा।II. नहीं, ये आम जनता के लिए सस्ती नहीं है।(1) (I) और (II) दोनों तर्क मजबूत हैं।(2) केवल तर्क (I) मजबूत है।(3) केवल तर्क (II) मजबूत है।(4) न तो तर्क (I) और न ही तर्क (II) मजबूत हैं।Correct Answer: (2) केवल तर्क (I) मजबूत है।Solution:केवल तर्क I मजबूत है।9. निम्नलिखित प्रश्न पर विचार करें और निर्णय लें कि उसके संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से तर्क मजबूत हैं [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 24.09.2018 द्वितीय पाली]क्या स्थानीय अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए?तर्कः I. हाँ, इससे महामारी को रोकने में मदद मिलेगी।II. नहीं, यह अस्पताल की जिम्मेदारी नहीं है। अधिकारियों का कार्यभार बढ़ जाएगा।(1) तर्क I और II दोनों ही मजबूत हैं(2) केवल तर्क I मजबूत है(3) केवल तर्क II मजबूत है(4) न तो तर्क I और न ही तर्क II मजबूत हैंCorrect Answer: (2) केवल तर्क I मजबूत हैSolution:केवल तर्क I मजबूत है।10. एक कथन के बाद दो तर्क दिए गए हैं, निर्णय करें कि कथन के संबंध में कौन सा/से तर्क मजबूत हैं? [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 24.09.2018 द्वितीय पाली]कथनः क्या बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए?तर्कः I. हाँ, इसकी लत लग जाती है और इसके विकिरण बहुत हानिकारक होते हैं।II. नहीं, हमें बच्चों को संचार के लिए मोबाइल का उपयोग जिम्मेदारी से करने हेतु शिक्षा देनी चाहिए।(1) न तो I न ही II मजबूत है(2) केवल तर्क I मजबूत है(3) केवल तर्क II मजबूत है(4) I और II दोनों मजबूत हैंCorrect Answer: (3) केवल तर्क II मजबूत हैSolution:केवल तर्क II मजबूत है।Submit Quiz12345Next »