Correct Answer: (2) कैथल
Solution:गुरुद्वारा नीम साहिबः यह गुरुद्वारा कैथल में प्रताप गेट के निकट स्थित है। सिक्खों के नौंवे गुरु तेगबहादुर जी मालवा प्रदेश की यात्रा करते हुए यहाँ आए थे।इस इस स्थान पर कालान्तर में यह गुरुद्वारा निर्मित हुआ, जिसे नीम साहिब गुरुद्वारा के नाम से जाना गया।
• कैथल के अन्य महत्वपूर्ण स्थल : गुरूद्वारा
माँजी साहिन, गुरूद्वारा टोपियों वाला, बाबा शाह कलाम की मजार, शेख तैय्यन का मकबरा इत्यादि है।