पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक UPPCS (भाग – 2)Total Questions: 5031. 'अंधेर नगरी' नाटक किसने लिखा ? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006](a) गोवर्धन राम एम. त्रिपाठी(b) मुंशी प्रेमचंद(c) फकीर मोहन सेनापति(d) भारतेंदु हरिश्चंद्रCorrect Answer: (d) भारतेंदु हरिश्चंद्रSolution:'अंधेर नगरी' नाटक भारतेंदु हरिश्चंद्र ने लिखा था।32. सुब्रह्मण्यम भारती किस भाषा के कवि थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2005](a) तेलुगू(b) तमिल(c) कन्नड़(d) मलयालमCorrect Answer: (b) तमिलSolution:महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती तमिल भाषा के कवि थे। इनके द्वारा रचित गीतों को स्वदेशी आंदोलन के दौरान प्रयोग किया गया था।33. 'भारत भारती' के लेखक हैं- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007](a) रबींद्रनाथ टैगोर(b) मुल्कराज आनंद(c) मैथिलीशरण गुप्त(d) बंकिमचंद्रCorrect Answer: (c) मैथिलीशरण गुप्तSolution:'भारत भारती' के लेखक हिंदी के प्रसिद्ध कवि तथा राष्ट्रकवि की उपाधि से विभूषित मैथिलीशरण गुप्त हैं। इनकी अन्य प्रमुख रचनाएं हैं-पंचवटी, साकेत, यशोधरा, जयद्रथ वध आदि।34. 'राष्ट्रकवि' की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु निम्न में से किसे प्राप्त हुई थी? [U.P.P.C.S. (Pre) 1994, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002](a) मैथिलीशरण गुप्त(b) जयशंकर प्रसाद(c) सुमित्रानंदन पंत(d) रामधारी सिंह 'दिनकर'Correct Answer: (a) मैथिलीशरण गुप्तSolution:'भारत भारती' के लेखक हिंदी के प्रसिद्ध कवि तथा राष्ट्रकवि की उपाधि से विभूषित मैथिलीशरण गुप्त हैं। इनकी अन्य प्रमुख रचनाएं हैं-पंचवटी, साकेत, यशोधरा, जयद्रथ वध आदि।35. निम्नलिखित में से कौन स्वाधीनता पूर्व भारत का राष्ट्रवादी कवि नहीं था ? [U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2021](a) रंगलाल(b) नवीन चंद्र सेन(c) हेमचंद्र बनर्जी(d) शिव कुमार बटालवीCorrect Answer: (d) शिव कुमार बटालवीSolution:शिव कुमार बटालवी पंजाबी के रोमांटिक कवि थे, जबकि विकल्पगत शेष कवि स्वाधीनता पूर्व राष्ट्रवादी कवि थे।36. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 1999](a) नीलदर्पण नील की खेती करने वाले किसानों के शोषण पर आधारित नाटक था।(b) 'घासीराम कोतवाल' नामक नाटक के लेखक का नाम विजय तेंदुलकर है।(c) नवीन चंद्र दास द्वारा लिखित नाटक 'नवाब', बंगाल के अकाल पर आधारित था।(d) उर्दू रंगमंच, पारसी थियेटर पर बहुत अधिक आधारित हुआ करता था।Correct Answer: (c) नवीन चंद्र दास द्वारा लिखित नाटक 'नवाब', बंगाल के अकाल पर आधारित था।Solution:नवीन चंद्र दास द्वारा लिखित नाटक 'नवाब' बंगाल के अकाल पर आधारित नहीं था। शेष विकल्पों के कथन सही हैं।37. 'संघर्ष की ओर' पुस्तक के लेखक थे- [U.P.P.C.S. (Mains) 2003](a) जवाहरलाल नेहरू(b) राम मनोहर लोहिया(c) जयप्रकाश नारायण(d) जे.बी. कृपलानीCorrect Answer: (c) जयप्रकाश नारायणSolution:'संघर्ष की ओर' (Towards Struggle) पुस्तक के लेखक जयप्रकाश नारायण हैं, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1942 में वे भूमिगत रहकर भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख नेता रहे। वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान जेल में उन्होंने 'प्रिजन डायरी' नामक पुस्तक भी लिखी। उन्होंने वर्ष 1974 में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था।38. 'प्रिजन डायरी' पुस्तक किसने लिखी? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990](a) जयप्रकाश नारायण(b) मुंशी प्रेमचंद(c) मोरारजी देसाई(d) अटल बिहारी वाजपेयीCorrect Answer: (a) जयप्रकाश नारायणSolution:'संघर्ष की ओर' (Towards Struggle) पुस्तक के लेखक जयप्रकाश नारायण हैं, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1942 में वे भूमिगत रहकर भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख नेता रहे। वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान जेल में उन्होंने 'प्रिजन डायरी' नामक पुस्तक भी लिखी। उन्होंने वर्ष 1974 में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था।39. 'ए पैसेज टू इंडिया' पुस्तक किसने लिखी थी? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010](a) जवाहरलाल नेहरू(b) मीनू मसानी(c) ई.एम. फोर्स्टर(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) ई.एम. फोर्स्टरSolution:भारत में 1920 के दशक में स्वतंत्रता आंदोलन एवं ब्रिटिश राज की पृष्ठभूमि पर आधारित ई. एम. फोर्स्टर (E.M. Forster) द्वारा 'ए पैसेज टू इंडिया' नामक उपन्यास लिखा गया था।40. 'इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस' पुस्तक के लेखक हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2007](a) ताराचंद(b) एस.एन. सेन(c) आर.सी. मजूमदार(d) बिपिन चंद्रCorrect Answer: (d) बिपिन चंद्रSolution:'इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस' (भारत का स्वतंत्रता संघर्ष) पुस्तक के लेखक बिपिन चंद्र हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »