परमाणु संरचना

Total Questions: 35

1. आधुनिक रसायन-शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? [65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) लेवोजियर
Solution:एंटोनी लेवोजियर को आधुनिक रसायन-शास्त्र का जनक कहा जाता है।

2. एक परमाणु के केंद्र का धनावेशित हिस्सा कहलाता है [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) न्यूक्लियस
Solution:एक परमाणु के केंद्र का धनावेशित हिस्सा नाभिक या न्यूक्लियस कहलाता है। नाभिक (Nucleus) परमाणु का केंद्रक होता है। परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन अवस्थित रूप में न्यूक्लिऑन कहलाते हैं। प्रोटॉन धनात्मक आवेशयुक्त मूलभूत कण हैं तथा न्यूट्रॉन उदासीन होता है, जिस कारण नाभिक धनावेशित होता है।

3. परमाणु नाभिक के अवयव हैं- [41ᵗʰ B.P.S.C. (Pre) 1996 43ʳᵈ B.P.S.C. (Pre) 1999 U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Solution:परमाणु (Atom) पदार्थ का यह लघुतम भाग है, जिसमें पदार्थ के सभी गुण विद्यमान रहते हैं। यह रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेता है, परन्तु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकता। परमाणु के केन्द्र में एक नामिक (nucleus) होता है, जिसमें प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन स्थित होते हैं। प्रोटॉन धनावेशित तथा न्यूट्रॉन विद्युत-उदासीन कण होता है। परमाणु में इलेक्ट्रॉन, नामिक के चारों ओर एक निश्चित कक्षा में चक्कर लगाते हैं, जिन्हें 'ऊर्जा-स्तर' (energy-level) कहते हैं।

4. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022]

Correct Answer: (c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
Solution:परमाणु नाभिक की रचना प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से होती है। नामिक का द्रव्यमान प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों के कारण तथा नाभिक का धनावेश केवल प्रोटॉनों के कारण होता है। प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों को सामूहिक रूप से न्यूक्लिऑन (nucleons) कहते हैं, क्योंकि ये कण परमाणु न्यूक्लिअस (नाभिक) के घटक है।

5. निम्नर्मा निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है? [67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) नामिक के अंदर प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति के कारण परमाणु विद्युत रूप से उदासीन होता है।
Solution:परिभाषा के अनुसार, परमाणु (Atom) विद्युत रूप से उदासीन (Elec- trically neutral) होता है, क्योंकि परमाणु नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या और नामिक के चारों ओर चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है। उल्लेखनीय है कि परमाणु नामिक में धनावेशित प्रोट्रॉन एवं विद्युत रूप से उदासीन न्यूट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन ऋणावेशित कण है। किसी परमाणु में उपस्थित धनादेश (Positive charge), ऋणावेश (Negative charge) के बराबर होता है, अतः परमाणु में समग्र आवेश (Overall charge) शून्य होता है। विकल्प (b), (c) तथा (d) में दिए गए कथन सत्य है।

6. आणविक संरचना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन रही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (c) मोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथ्या इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिद चक्कर लगाते हैं।
Solution:परिभाषा के अनुसार, परमाणु (Atom) विद्युत रूप से उदासीन (Elec- trically neutral) होता है, क्योंकि परमाणु नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या और नामिक के चारों ओर चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है। उल्लेखनीय है कि परमाणु नामिक में धनावेशित प्रोट्रॉन एवं विद्युत रूप से उदासीन न्यूट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन ऋणावेशित कण है। किसी परमाणु में उपस्थित धनादेश (Positive charge), ऋणावेश (Negative charge) के बराबर होता है, अतः परमाणु में समग्र आवेश (Overall charge) शून्य होता है। विकल्प (b), (c) तथा (d) में दिए गए कथन सत्य है।

7. निम्नलिखित में से कौन-सा अणु (एटम) का भाग नहीं है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) न्यूट्रॉन
Solution:इलेक्ट्रॉन, प्रोटान एवं न्यूट्रॉन परमाणु के मूल अवयव हैं, जबकि फोटॉन ऊर्जा के बण्डल (packets) होते है, जो प्रकाश के वेग से चलते हैं। सभी प्रकार की विद्युत चुम्बकीय किरणों का निर्माण इन्हीं मूल कणों से होता है।

8. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है? [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) प्राकृत तत्व
Solution:एक ही प्रकार का परमाणु प्राकृत तत्व में मिलता है।

9. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) रदरफोर्ड
Solution:परमाणु (Atom) के नाभिक की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने वर्ष 1911 में की थी।

10. एटम में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 U.P. P.C.S. (Pre) 1995 U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) चैडविक
Solution:रदरफोर्ड ने एक परमाणु में न्यूट्रॉन के अस्तित्व को प्रस्तावित किया था, किंतु न्यूट्रॉन की खोज वर्ष 1932 में चैडविक ने की थी। उन्होंने पता लगाया कि बेरेलियम (Be) तथा अन्य परमाणुओं पर यदि तीव्र गति वाले कण की बम वर्षा (bombardment) की जाए तब उसमें से विद्युत उदासीन कण निकलते हैं, जिन्हें 'न्यूट्रॉन' (neutron) कहते हैं।