Correct Answer: (c) इंदौर
Solution:प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 दिल्ली से अलवर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, खेरवाड़, रतनगढ़, अहमदाबाद, बड़ौदा होता हुआ मुंबई जाता था। इंदौर इसके मार्ग में नहीं पड़ता था। नए आवंटन (31 मार्च, 2019) के अनुसार, NH-8 करीमगंज (असम) को इंडो बांग्लादेश सीमा (त्रिपुरा) से जोड़ता है।