Correct Answer: (b) Rh हीन; Rh सहित
Solution:Rh-तत्व का लक्षण भी आनुवंशिक होता है। इसकी वंशागति मेंडेलियन नियमों के अनुसार, दो एलीली जीन्स (R, r) द्वारा होती है। इसमें जीन (Rh° लक्षण) जीन r (Rh Rh हीन (Rh) माता लक्षण) पर प्रबल (Dominant) होता है।
अतः माता गर्भस्थ शिशु Rh रक्त प्रकार विसंगति (एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटैलिस) की समस्या उत्पन्न हो सकती है, यदि माता Rh हीन (Rh) एवं उसका गर्भस्थ शिशु Rh सहित (Rh') हो।