पर्यायवाची (Part-3)Total Questions: 5021. 'खल' का पर्यायवाची शब्द है- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) विश्वासघाती, निर्लज्ज(b) नीच, दुर्जन(c) दुष्ट, धोखेबाज(d) खली, खरलCorrect Answer: (b) नीच, दुर्जनSolution:'खल' के पर्यायवाची नीच, दुर्जन, दुष्ट, अधम, पाजी इत्यादि हैं।22. 'खल' का पर्यायवाची है- [R.A.S./R.T.S. (Mains), 1994](a) शठ(b) अधर्म(c) तम(d) प्रपंचCorrect Answer: (a) शठSolution:'खल' के पर्यायवाची शब्द अधम, पामर, नीच, दुष्ट, दुर्जन, कुटिल, धूर्त, शठ इत्यादि हैं, जबकि 'अधर्म' शब्द पाप, अनाचार, अपकर्म, अनीति तथा अन्याय का, 'तम' शब्द अन्धकार का तथा 'प्रपंच' शब्द आडम्बर का पर्यायवाची है।23. निम्नलिखित में 'खर' का पर्याय शब्द नहीं है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017](a) दुष्ट(b) गदहा(c) तिनका(d) तेजCorrect Answer: (a) दुष्टSolution:'खर' के पर्याय तेज, गदहा तथा तिनका होता है। 'दुष्ट' 'खल' शब्द का पर्याय होते हैं।24. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। [SSC. G.D. 2024]मेरे विद्यालय में विभिन्न प्रकार के (खेल) सिखाए जाते हैं।(a) केलि(b) सूम(c) बारी(d) धूसरCorrect Answer: (a) केलिSolution:दिए गए वाक्य के कोष्ठकयुक्त शब्द खेल का पर्यायवाची केलि है। क्रीड़ा भी खेल का पर्यायवाची शब्द है। 'सूम' कंजूस का, बारी किनारे का तथा धूसर गधा का पर्यायवाची शब्द है।25. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। मेरे घर की (खिड़की) से ठण्डी-ठण्डी हवा आती है। [SSC. G.D. 2024](a) गवाक्ष(b) डोंडी(c) वातायन(d) झरोखाCorrect Answer: (b) डोंडीSolution:दिए गए वाक्य में कोष्ठक युक्त शब्द 'खिड़की' के पर्यायवाची के रूप में डोंडी शब्द का चयन नहीं किया जा सकता है, जबकि गवाक्ष, वातायन तथा झरोखा 'खिड़की' के पर्यायवाची शब्द हैं। डोंडी अफीम के पौधे के एक भाग को कहा जाता है।26. 'खेचर' का पर्याय होगा- [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) आकाश में चलने वाला(b) पक्षी(c) ग्रह(d) इनमें से सभीCorrect Answer: (d) इनमें से सभीSolution:'खेचर' के पर्याय आकाशचारी, तारागण, वायु, देवता, विमान, पक्षी, बादल इत्यादि होते हैं।27. निम्नलिखित में से 'खिड़की' का पर्यायवाची है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2019](a) वातायन(b) बारी(c) दरीचा(d) उपर्युक्त सभीCorrect Answer: (d) उपर्युक्त सभीSolution:'खिड़की' का पर्यायवाची वातायन, बारी तथा दरीचा तीनों होते हैं। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रारम्भिक उत्तर-कुंजी में विकल्प (a) सही माना है, जो कि त्रुटिपूर्ण है।28. दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें । [SSC. G.D. 2024](खाली) स्थान भरिए । (a) सुगम(b) सैना(c) रिक्त(d) नसCorrect Answer: (c) रिक्तSolution:(खाली) स्थान भरिए। इस वाक्य में रिक्त या खाली स्थान पर खाली का पर्यायवाची शब्द 'रिक्त' भरा जाएगा। वाक्य इस प्रकार बनेगा- रिक्त स्थान भरिए।29. खगेश का पर्यायवाची है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) वासुदेव(b) वाक्(c) वैनतेय(d) विधुCorrect Answer: (c) वैनतेयSolution:'खगेश' का पर्यायवाची 'वैनतेय' है। वस्तुतः 'खगेश' एवं 'वैनतेय' गरुड़ के पर्यायवाची हैं। 'विधु' चन्द्रमा का तथा 'वासुदेव' कृष्ण का पर्यायवाची है।30. दिए गए विकल्पों में से 'गोष्ठी' का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) कलेवर(b) काया(c) कोष(d) सभाCorrect Answer: (d) सभाSolution:'गोष्ठी' के पर्यायवाची शब्द सभा, संसद इत्यादि हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »