Solution:बिजली का पर्याय शब्द 'दामिनी' है। इसके अन्य पर्याय-क्षणप्रभा, विद्युत, चपला, चंचला, सौदामिनी, दामिनी, तड़ित इत्यादि शब्द हैं।अन्य शब्दों के पर्यायवाची
रमणी नारी, वनिता, अंगना, कान्ता, महिला इत्यादि।
तनया पुत्री, बेटी, दुहिता, तनुजा, सुता इत्यादि।
शर्वरी निशा, रैन, त्रियामा, विभावरी, क्षणदा इत्यादि।