Correct Answer: (c) वारिधि
Solution:वारिधि, बादल का नहीं, बल्कि समुद्र का पर्यायवाची है। सिन्धु, सागर, जलधि, उदधि, पारावार, नदीश, वारीश, पयोनिधि, रत्नाकर, नीरनिधि, पयोधि, तोयनिधि, जलधाम इत्यादि भी 'समुद्र' के पर्यायवाची हैं, जबकि मेघ, नीरद, जलद, अभ्र, पयोद, जलघर, पयोधर, वारिधर, वारिद इत्यादि 'बादल' के पर्यायवाची हैं।