पर्यायवाची (Part-7)Total Questions: 5011. 'राजा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [U.K. PCS (C-SAT) Exam, 2016](a) भूपाल(b) धरणीधर(c) भूपति(d) भूस्वामीCorrect Answer: (b) धरणीधरSolution:'धरणीधर' राजा का पर्यायवाची शब्द नहीं है, बल्कि 'पर्वत' का पर्यायवाची है। 'राजा' के पर्यायवाची शब्द हैं- भूपाल, भूपति, भूस्वामी, नृप, भूप, नरेश, महीपति, अवनिपति आदि। 'पर्वत' के पर्यायवाची शब्द हैं- पहाड़, नग, अचल, गिरि, भूघर, महीधर आदि।12. 'राजा' का पर्यायवाची निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.12.12.2017](a) शर्वरी(b) भूतेश(c) भूप(d) आर्यपुत्रCorrect Answer: (c) भूपSolution:राजा के पर्यायवाची शब्द भूप, नृप, नरपति, नरेन्द्र हैं। शर्वरी का पर्यायवाची रात, निशा, निशीथ हैं। भूतेश के पर्यायवाची शब्द- शिव, व्योमकेश, वामदेव, शंकर, महेश, पशुपति हैं। आर्यपुत्र के पर्यायवाची शब्द- पति, स्वामी, प्राणप्रिय, प्राणाधार आदि हैं।13. 'राजा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [M.P. P.C.S. (Mains), 1993, U.P. A.P.O. (Mains), 1996](a) राव(b) अभिजात(c) महीप(d) भूपCorrect Answer: (b) अभिजातSolution:'राजा' के पर्यायवाची भूपति, महीप, राव, नृप, भूमिपति, भूप, नृपति, नरेश, नरेन्द्र, भूपाल, नरपति, शासक इत्यादि शब्द हैं, जबकि 'अभिजात' के पर्यायवाची श्रेष्ठ, पूज्य, उच्च, कुलीन इत्यादि शब्द हैं।14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'रात्रि' का पर्यायवाची नहीं है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) क्षपा(b) शशक(c) शर्वरी(d) यामिनीCorrect Answer: (b) शशकSolution:'शशक' खरगोश का पर्यायवाची है, जबकि अन्य 'रात्रि' का पर्यायवाची हैं। 'रात्रि' के अन्य पर्यायवाची हैं-रजनी, निशा, विभा, विभावरी, त्रियामा, तमी, तमिस्रा इत्यादि।15. 'रात्रि' का पर्यायवाची है - [UPRO/ARO (Pre) निरस्त परीक्षा, 2023](a) सौदामिनी(b) शर्वरी(c) क्षणप्रभा(d) चपलाCorrect Answer: (b) शर्वरीSolution:सौदामिनी, क्षणप्रभा तथा चपला, बिजली के पर्यायवाची शब्द हैं, जबकि 'शर्वरी' रात्रि का पर्यायवाची है। 'शर्वरी' शब्द का अर्थ है- सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच का समय।16. 'रात्रि' का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) सन्ध्या(b) निशा(c) दामिनी(d) सौदामिनीCorrect Answer: (b) निशाSolution:सन्ध्या, निशा, दामिनी तथा सौदामिनी में से 'रात्रि' का पर्यायवाची शब्द 'निशा' है। 'रात्रि' के अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं-रैन, रजनी, यामिनी, शर्वरी इत्यादि। दामिनी व सौदामिनी बिजली के पर्यायवाची तथा 'सन्ध्या' साँझ या सायंकाल का पर्यायवाची शब्द है।17. 'रसाल' शब्द का अर्थ है- [UPSSSC आबकारी सिपाही (प्रथम पाली) परीक्षा, 2016](a) आम(b) केला(c) पक्षी(d) चमकCorrect Answer: (a) आमSolution:'रसाल' शब्द का अर्थ है- 'आम'। 'कदली' का अर्थ केला, 'शकुन्त' का अर्थ पक्षी तथा 'धुति' का अर्थ चमक होता है।18. 'राजीव' शब्द का पर्याय है - [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2015](a) तामरस(b) पारद(c) रसाल(d) कुमुदCorrect Answer: (a) तामरसSolution:'राजीव' का पर्याय 'तामरस' है। रसाल, आम का तथा कुमुद, चाँदी का पर्यायवाची है।19. 'रुधिर' का पर्यायवाची है- [I.A.S. (Mains), 2019](a) पथ(b) रसाल(c) लहू(d) अर्णवCorrect Answer: (c) लहूSolution:'रुधिर' का पर्यायवाची लहू, रक्त, शोणित इत्यादि हैं। 'पय' दुग्ध का; 'रसाल' आम का तथा 'अर्णव' समुद्र का पर्यायवाची है।20. 'लक्ष्मण' का एक अन्य पर्यायवाची शब्द है। [UPSI Exam, 13-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) लंकेश(b) सुमित्रापुत्र(c) लोकेश(d) नरेन्द्रCorrect Answer: (b) सुमित्रापुत्रSolution:'लक्ष्मण' का पर्यायवाची सुमित्रापुत्र, लखन, शेषावतार, रामानुज, सौमित्र आदि हैं। 'लंकेश' रावण का, 'लोकेश' ब्रह्मा का और 'नरेन्द्र' राजा का पर्यायवाची है।Submit Quiz« Previous12345Next »