पर्यायवाची (Part-7)Total Questions: 5021. लालसा' शब्द के दो पर्यायवाची हैं- [UPSSSC Forest guard - 2021](a) इच्छा, आकांक्षा(b) इच्छा, बल(c) बल, आकांक्षा(d) आकांक्षा, निराशाCorrect Answer: (a) इच्छा, आकांक्षाSolution:'लालसा' शब्द के पर्यायवाची शब्द इच्छा एवं आकांक्षा हैं। इसके अन्य पर्यायवाची चाह एवं कामना भी हैं। निराशा के पर्यायवाची शब्द हताशा, आशाहीन, मायूस आदि हैं।22. कौन-सा शब्द विष्णु का पर्यायवाची नहीं है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा.च.) परीक्षा 2016](a) केशव(b) चक्रपाणि(c) दामोदर(d) मुक्तपुरुषCorrect Answer: (d) मुक्तपुरुषSolution:'मुक्तपुरुष' विष्णु का पर्यायवाची नहीं है। 'विष्णु' के पर्यायवाची हैं- केशव, चक्रपाणि, दामोदर, नारायण, जनार्दन, माधव, गोविन्द आदि।23. इनमें से "वृहत्" का पर्यायवाची क्या है? [UPPCL JE Exam, 11-नवम्बर, 2016 (प्रथम पाली)](a) सूक्ष्म(b) अन्धकार(c) अलौकिक(d) व्यापकCorrect Answer: (d) व्यापकSolution:'वृहत्' का पर्यायवाची 'व्यापक' होगा, जबकि अन्य शब्द सूक्ष्म, अन्धकार, अलौकिक 'वृहत्' के पर्यायवाची शब्द नहीं हैं। अन्धकार के पर्यायवाची अँधेरा, तम, तिमिर एवं तमस होगा तथा अलौकिक का पर्यायवाची लोकोत्तर, अद्भुत एवं विलक्षण होगा।24. दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। [SSC. G.D. 2024]युद्ध के बाद पूरे कौरव (वंश) का नाश हो गया।(a) कुल(b) लोग(c) धरती(d) आकाशCorrect Answer: (a) कुलSolution:युद्ध के बाद पूरे कौरव (वंश) का नाश हो गया। इस वाक्य में कोष्ठक में दिया गया शब्द वंश का पर्यायवाची 'कुल' प्रयुक्त कर रिक्त स्थान की पूर्ति की जा सकती है।25. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरी माताजी ने गरमी में पहनने के लिए मेरे लिए बहुत ही सुन्दर (वस्त्र) खरीदा है [SSC. G.D. 2024](a) कोरक(b) दुकूल(c) भुज(d) कुशेशयCorrect Answer: (b) दुकूलSolution:मेरी माताजी ने गरमी में पहनने के लिए मेरे लिए बहुत ही सुन्दर (वस्त्र) खरीदा है। इस वाक्य में कोष्ठक में दिए गए शब्द वस्त्र का पर्यायवाची शब्द 'दुकूल' है।26. 'वागेश्वरी' का पर्यायवाची शब्द क्या है? [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015](a) कमला(b) शारदा(c) सुखदा(d) प्रेमदाCorrect Answer: (b) शारदाSolution:'वागेश्वरी' के पर्यायवाची सरस्वती, भारती, शारदा, वाग्देवी, वीणापाणि, हंसवाहिनी आदि हैं। कमला, लक्ष्मी का पर्याय है तथा सुखदा, सुख प्रदान करने वाली स्त्री को एवं प्रेमदा, प्रेम प्रदान करने वाली स्त्री को कहते हैं।27. विद्युत्' का पयार्यवाची है - [UP RO/ARO (Pre) निरस्त परीक्षा, 2023](a) दामिनी(b) रमणी(c) शर्वरी(d) तनयाCorrect Answer: (a) दामिनीSolution:विद्युत् तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव 'बिजली' होता है। 'दामिनी' शब्द का अर्थ है- आसमान में चमकने वाली बिजली। दामिनी शब्द का निर्माण दामन् + इनि ङीप् से हुआ है। इस प्रकार 'दामिनी' शब्द विद्युत् का पर्यायवाची है।28. 'व्योम' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2018](a) अन्तरिक्ष(b) अम्बर(c) पीयूष(d) नभCorrect Answer: (c) पीयूषSolution:'पीयूष' अमृत का पर्यायवाची है। इसके अतिरिक्त सुधा, अमिय, सोम, अमी भी 'अमृत' के पर्यायवाची हैं। अन्तरिक्ष, अम्बर, नभ, अनन्त, गगन, 'व्योम' के पर्यायवाची हैं।29. 'व्योम' शब्द का पर्याय है- [स्टाफ नर्स परीक्षा, 2017](a) आम्र(b) कौए(c) अम्बर(d) अग्निCorrect Answer: (c) अम्बरSolution:'व्योम' शब्द का पर्याय अम्बर, गगन, आकाश, नभ, अभ्र, दिव, अनन्त इत्यादि हैं।30. 'वनिता' शब्द का पर्यायवाची शब्द है - [UPSSSC Forest guard - 2021](a) महिला(b) शफरी(c) विधु(d) जानकीCorrect Answer: (a) महिलाSolution:'वनिता' शब्द के पर्यायवाची शब्द स्त्री, औरत, नारी, महिला, अबला हैं। शफरी, मछली का पर्यायवाची; विधु, चन्द्रमा का पर्यायवाची तथा जानकी, सीता का पर्यायवाची है।Submit Quiz« Previous12345Next »