Correct Answer: (a) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
Solution:राजस्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में पाई जाने वाली चोटियों का - ऊंचाई के अनुसार क्रम इस प्रकार है-गुरु शिखर (1722 मी.), सेर (1592 मी.), जरगा (1431 मी.), अचलगढ़ (1380 मी.), रघुनाथगढ़ (1055 मी.), सज्जनगढ़ (938 मी.), खो (920 मी.) तथा तारागढ़ (870 मी.) है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।