पर्वत एवं पठार (राजस्थान)

Total Questions: 12

1. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
Solution:राजस्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में पाई जाने वाली चोटियों का - ऊंचाई के अनुसार क्रम इस प्रकार है-गुरु शिखर (1722 मी.), सेर (1592 मी.), जरगा (1431 मी.), अचलगढ़ (1380 मी.), रघुनाथगढ़ (1055 मी.), सज्जनगढ़ (938 मी.), खो (920 मी.) तथा तारागढ़ (870 मी.) है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

2. अरावली श्रेणी की दूसरी ऊंचाई की चोटी है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1997]

Correct Answer: (b) सेर
Solution:राजस्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में पाई जाने वाली चोटियों का - ऊंचाई के अनुसार क्रम इस प्रकार है-गुरु शिखर (1722 मी.), सेर (1592 मी.), जरगा (1431 मी.), अचलगढ़ (1380 मी.), रघुनाथगढ़ (1055 मी.), सज्जनगढ़ (938 मी.), खो (920 मी.) तथा तारागढ़ (870 मी.) है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

3. राजस्थान में गुरु शिखर चोटी की ऊंचाई कितनी है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) 1722 मीटर
Solution:राजस्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में पाई जाने वाली चोटियों का - ऊंचाई के अनुसार क्रम इस प्रकार है-गुरु शिखर (1722 मी.), सेर (1592 मी.), जरगा (1431 मी.), अचलगढ़ (1380 मी.), रघुनाथगढ़ (1055 मी.), सज्जनगढ़ (938 मी.), खो (920 मी.) तथा तारागढ़ (870 मी.) है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

4. सूची-1 को सूची-II सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए : [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

सूची-I (अरावली शिखर) सूची-II (जिला) 
A. रघुनाथगढ़ (Raghunathgarh)(i) सिरोही (Sirohi)
B. सेर (Ser) (ii) सीकर (Sikar)
C. जरगा (Jarga)(iii) जयपुर (Jaipur)
D. जयगढ़ (Jaigarh) (iv) उदयपुर (Udaipur)
ABCD
(a)(ii)(i)(iv)(iii)
(b)(i)(iii)(ii)(iv)
(c)(iii)(ii)(iv)(i)
(d)(iv)(iii)(i)(ii)

 

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I (अरावली शिखर) (List-I (Aravalli Peak))सूची-II (जिला) (List-II (District))
A. रघुनाथगढ़ (Raghunathgarh)1. सीकर (Sikar)
B. सेर (Ser)2. सिरोही (Sirohi)
C. जरगा (Jarga)3. उदयपुर (Udaipur)
D. जयगढ़ (Jaigarh)4. जयपुर (Jaipur)

5. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
Solution:अरावली श्रेणियां दक्षिण-पश्चिम में चौड़ी एवं ऊंची अधिक हैं, जबकि उत्तर-पूर्व में ये संकरी और नीची हैं। अरावली की ऊंची चोटियां राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम स्थित सिरोही जिले में मिलती हैं।

6. गलत युग्म का चयन कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (e) अनुत्तरित प्रश्न
Solution:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को विलोपित कर दिया है।

7. सूची-1 व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से उत्तर का चयन कीजिए: [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

सूची-I (जिले) (List-I (Districts))सूची-II (पर्वत) (List-II (Mountains))
A. जालौर (Jalore)(i) बरवाड़ा (Barwara)
B. जयपुर (Jaipur)(ii) झारोला (Jharola)
C. अलवर (Alwar)(iii) रघुनाथगढ़ (Raghunathgarh)
D. सीकर (Sikar)(iv) भानगढ़ (Bhangarh)
ABCD
(a)(ii)(i) (iv)(iii)
(b)(i)(ii)(iii) (iv)
(c) (iv)(iii)(ii)(i)
(d)(iii)(ii)(i) (iv)

 

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलन निम्नवत है-
(जिला) (District)(पर्वत) (Mountain)
A. जालौर (Jalore)1. झारोला (Jharola)
B. जयपुर (Jaipur)2. बरवाड़ा (Barwara)
C. अलवर (Alwar)3. भानगढ़ (Bhangarh)
D. सीकर (Sikar)4. रघुनाथगढ़ (Raghunathgarh)

8. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) दक्षिण-पूर्व
Solution:राजस्थान में विंध्य पठार का विस्तार हाड़ौती के पठार के रूप में है, जो कि राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में विस्तृत है। यहां काली (मध्यम काली) मिट्टी पाई जाती है। यह प्रायः कपास का प्राकृतिक क्षेत्र माना जाता है।

9. हाड़ौती पठार की मिट्टी है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (d) मध्यम काली
Solution:राजस्थान में विंध्य पठार का विस्तार हाड़ौती के पठार के रूप में है, जो कि राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में विस्तृत है। यहां काली (मध्यम काली) मिट्टी पाई जाती है। यह प्रायः कपास का प्राकृतिक क्षेत्र माना जाता है।

10. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियां राजस्थान में विंध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) मुकंदरा पहाड़ियां
Solution:राजस्थान में विध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार मुकुंदरा पहाड़ियां हैं।