पर्वत एवं पठार (राजस्थान)

Total Questions: 12

11. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) चंबल बेसिन
Solution:राजस्थान राज्य में चंबल घाटी की स्थलाकृति पहाड़ियों और पठारों से निर्मित है। इसकी संपूर्ण घाटी में नवीन कांपीय जमाव पाए जाते हैं। इसमें बाढ़ के मैदान, नदी कगार, बीहड़ एवं अंतसरिता आदि स्थलाकृतियां पाई जाती हैं। कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर और धौलपुर आदि जिलों में बीहड़ों से कुल प्रभावित क्षेत्र लगभग 4,500 वर्ग किमी. है।

12. राजस्थान में 'बृहत सीमांत भ्रंश' फैला है, के सहारे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) बूंदी - सवाई माधोपुर की पहाड़ियां
Solution:राजस्थान में 'बृहत सीमांत भ्रंश' बूंदी-सवाई माधोपुर की पहाड़ियों के सहारे फैला है।