Correct Answer: (b) मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था, जबकि वर्तमान में वर्ष 2019 की पशुगणना के अनुसार, भारत में 193.46 मिलियन गाय-बैल (Cattles) हैं। इनकी संख्या के आधार पर प्रथम तीन राज्य क्रमशः पश्चिम बंगाल (19.1 मिलियन), उत्तर प्रदेश (19.0 मिलियन) एवं मध्य प्रदेश (18.8 मिलियन) हैं।