Correct Answer: (c) सर मुहम्मद इकबाल ने
Solution:प्रायः कवि और राजनैतिक चिंतक मुहम्मद इकबाल को मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र के विचार का प्रवर्तक माना जाता है। 'सर्व इस्लाम' की भावना से प्रेरित होकर इकबाल ने वर्ष 1930 के अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में कहा था, "यदि यह सिद्धांत स्वीकार कर लिया जाता है कि भारतीय मुसलमान को अपने देश में अपनी संस्कृति और परंपराओं के पूर्ण और स्वतंत्र विकास का अधिकार है, तो मेरी इच्छा यह होगी कि पंजाब, उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत, सिंध और बलूचिस्तान को मिलाकर एक पृथक राज्य बना दिया जाए। ब्रिटिश साम्राज्य के अंदर अथवा बाहर, एक उत्तर-पश्चिमी भारतीय मुस्लिम राज्य का गठन मुझे कम-से-कम उत्तर-पश्चिमी भारत में, मुसलमानों का अंतिम लक्ष्य प्रतीत होता है।"