पाकिस्तान की मांग (UPPCS)

Total Questions: 18

11. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया, वर्ष - [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997 ,U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (b) 1940 में
Solution:23 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में प्रसिद्ध 'पाकिस्तान प्रस्ताव' पारित किया गया, जिसका आधार यह था कि ऐसा कोई संविधान मुसलमानों को स्वीकार्य नहीं होगा, जिसमें भारत के पूर्व और पश्चिम के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को एक स्वतंत्र और सार्वभौम राज्य के रूप में स्वीकार न किया गया हो।

12. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान का प्रस्ताव पारित किया गया था- [U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (c) मार्च, 1940 में
Solution:23 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में प्रसिद्ध 'पाकिस्तान प्रस्ताव' पारित किया गया, जिसका आधार यह था कि ऐसा कोई संविधान मुसलमानों को स्वीकार्य नहीं होगा, जिसमें भारत के पूर्व और पश्चिम के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को एक स्वतंत्र और सार्वभौम राज्य के रूप में स्वीकार न किया गया हो।

13. वर्ष 1940 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था? [U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (d) खलीकुज्जमां
Solution:23 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग के वार्षिक अधिवेशन में प्रसिद्ध लाहौर प्रस्ताव (पाकिस्तान प्रस्ताव) पास किया गया, जिसके तहत भारत का विभाजन कर एक पृथक मुस्लिम राष्ट्र-पाकिस्तान की मांग की गई। इस प्रस्ताव को फजलुल हक ने प्रस्तुत किया और खलीकुज्जमां ने इसका अनुमोदन किया। इसकी रूपरेखा तैयार करने में सर सिकंदर हयात खां, फजलुल हक और खलीकुज्जमां की विशेष भूमिका थी।

14. 'पाकिस्तान प्रस्ताव' की रूपरेखा किसने तैयार की? [Jharkhand P.C.S (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) सिकंदर हयात खां
Solution:प्रश्नानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प सिकंदर हयात खां है।

15. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी, हुआ था- [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (a) लाहौर में
Solution:मार्च, 1940 में लाहौर में आयोजित मुस्लिम लीग के वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत को मान्यता दी गई थी। इससे संबंधित प्रस्ताव का प्रारूप सिकंदर हयात खां ने तैयार किया था और उसे फजलुल हक ने 23 मार्च, 1940 को प्रस्तुत किया था।

16. मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) लाहौर में
Solution:मार्च, 1940 में लाहौर में आयोजित मुस्लिम लीग के वार्षिक अधिवेशन में जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत को मान्यता दी गई थी। इससे संबंधित प्रस्ताव का प्रारूप सिकंदर हयात खां ने तैयार किया था और उसे फजलुल हक ने 23 मार्च, 1940 को प्रस्तुत किया था।

17. वह कौन तिथि थी, जब मुस्लिम लीग ने 'पाकिस्तान दिवस' मनाया था? [U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) 23 मार्च, 1943
Solution:22-24 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग का अधिवेशन लाहौर में हुआ। इसकी अध्यक्षता मुहम्मद अली जिन्ना ने की। 23 मार्च, 1940 को इस अधिवेशन में भारत से अलग एक मुस्लिम राष्ट्र 'पाकिस्तान' की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तिथि की स्मृति में 23 मार्च, 1943 को मुस्लिम लीग द्वारा 'पाकिस्तान दिवस' मनाया गया।

18. मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) मुहम्मद अली जिन्ना
Solution:22-24 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग का अधिवेशन लाहौर में हुआ। इसकी अध्यक्षता मुहम्मद अली जिन्ना ने की। 23 मार्च, 1940 को इस अधिवेशन में भारत से अलग एक मुस्लिम राष्ट्र 'पाकिस्तान' की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तिथि की स्मृति में 23 मार्च, 1943 को मुस्लिम लीग द्वारा 'पाकिस्तान दिवस' मनाया गया।