अभिकथन (A): मानव शरीर सेल्युलोज के पाचन में असक्षम है।
कथन (R): मानव शरीर में स्टार्च- अपघटक एंजाइम, डायस्टेज, विद्यमान रहता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण
Solution:मानव शरीर सेल्युलोज के पाचन में असक्षम है। मनुष्य के पाचन तंत्र में सेल्युलोज को पचाने वाले एंजाइम नहीं पाए जाते हैं, परंतु स्टार्च-अपघटक एंजाइम, लारीय डायस्टेज (Salivary Diastase) जो स्टार्च को माल्टोज में तोड़ता है, मनुष्य की लार में भी पाया जाता है। अतः दोनों कथन सही हैं, परंतु डायस्टेज की वजह से सेल्युलोज का पाचन नहीं होगा, यह तर्कसंगत नहीं है। अतः कथन (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं करता है।