पुस्तकें/लेखक एवं पत्र-पत्रिकाएं (राजस्थान)Total Questions: 181. 'गांधीयन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इंडिया' किसने लिखी ? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018](a) अरुणा आसफ अली(b) अच्युत पटवर्धन(c) श्रीमन नारायण अग्रवाल(d) हुमायूं कबीरCorrect Answer: (c) श्रीमन नारायण अग्रवालSolution:'गांधीयन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इंडिया' के लेखक श्रीमन नारायण अग्रवाल हैं।2. राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना 'हंसावली' रचित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016](a) असाईत द्वारा(b) ईश्वरदास द्वारा(c) हेमचंद्र द्वारा(d) श्रीधर व्यास द्वाराCorrect Answer: (a) असाईत द्वाराSolution:राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना 'हंसावली' कवि असाईत द्वारा रचित है। दो राजाओं की कहानी पर आधारित रचित इस रचना में श्रृंगार रस के साथ अद्भुत रस का भी अच्छा प्रयोग किया गया है।3. 'वंश भास्कर' का रचयिता है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008, 1993](a) बांकीदास(b) गौरी शंकर ओझा(c) कविराज श्यामलदास(d) सूर्यमल मिश्रCorrect Answer: (d) सूर्यमल मिश्रSolution:सूरजमल (सूर्यमल) मिश्र बूंदी के राजदरबारी कवि थे। इनकी महत्त्वपूर्ण कृतियों में वंश भास्कर, वीर सतसई और बलवंत विलास शामिल हैं।4. 'मालती-माधव' के लेखक थे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999](a) भास(b) भवभूति(c) शूद्रक(d) हर्षCorrect Answer: (b) भवभूतिSolution:भवभूति 7वीं एवं 8वीं शताब्दी के नाट्य रचनाकार थे, जिनकी तुलना कालिदास से की जाती है। उनका वास्तविक नाम श्रीकंठ नीलकंठ था। 'मालती-माधव' में उन्होंने राजवंश के प्रेम का चित्रण किया है। इनके द्वारा लिखित 'उत्तररामचरितम्' काफी प्रसिद्ध है।5. रसिक-रत्नावली के लेखक थे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999](a) नागरिदास(b) माधोदास दधवाड़िया(c) नरहरि दास(d) कवि हरिषेणCorrect Answer: (a) नागरिदासSolution:राजा सावंत सिंह ने नागरिदास के नाम से मनोरथ मंजरी, रसिक-रत्नावली एवं बिहारी जस चंद्रिका की रचना की थी।6. चंदबरदाई द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997](a) पृथ्वीराज रासो(b) पृथ्वीराज चरित(c) पृथ्वी ख्यात(d) पृथ्वीनाथCorrect Answer: (a) पृथ्वीराज रासोSolution:'पृथ्वीराज रासो' चंदबरदाई द्वारा लिखित पुस्तक है, जिसमें उन्होंने राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान तृतीय की जीवनी का उल्लेख किया है, जिन्होंने अजमेर और दिल्ली पर 1165 से 1192 ई. के मध्य शासन किया था।7. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओं के नाम का उल्लेख हुआ है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023](a) 18(b) 17(c) 16(d) 15(e) अनुत्तरित प्रश्नCorrect Answer: (a) 18Solution:उद्योतनसूरि लिखित कुवलयमाला नामक कथा ग्रंथ में 18 देशी भाषाओं का उल्लेख मिलता है।8. 'अचलदास खीची री वचनिका' के लेखक हैं। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023](a) गोपाल दान कविया(b) केसरी सिंह बारहठ(c) रामनाथ कविया(d) चारण शिवदास(e) अनुत्तरित प्रश्नCorrect Answer: (d) चारण शिवदासSolution:'अचलदास खीची री वचनिका' के लेखक चारण शिवदास गाडण हैं।9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]पुस्तकें (Books)लेखक (Author)A. नेह तरंग (Neh Tarang)1.सवाई प्रतापसिंह (Sawai Pratap Singh)B. नागदमण (Nagdaman)2.सांयाजी झूला (Sanwaji Jhula)C. रणमद छंद (Ranmad Chand)3.श्रीधर व्यास (Shridhar Vyas)D. भाषा भूषण (Bhasha Bhushan)4.महाराजा जसवंत सिंह (Maharaja Jaswant Singh)(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:'नेह तरंग' श्रृंगारिक रीति काव्य ग्रंथ है। इसकी रचना राव राजा बुद्ध सिंह ने की। शेष युग्म सही हैं।10. 'प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र' के रचयिता थे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994](a) माणिक्य लाल वर्मा(b) जमनालाल बजाज(c) हीरालाल शास्त्री(d) पं. नयनूराम शर्माCorrect Answer: (d) पं. नयनूराम शर्माSolution:पं. नयनूराम शर्मा ने 'प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र' की रचना की थी। यह कोटा में राष्ट्रीयता के जनक माने जाते हैं। इन्होंने कोटा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की थी।Submit Quiz12Next »