पुस्तकें/लेखक एवं पत्र-पत्रिकाएं (राजस्थान)

Total Questions: 18

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

          (रचना )           (लेखक)
(a) बोल भारमली यादवेन्द्र शर्मा
(b) पागी चंद्रप्रकाश देवल
(c) कोडमदे मेघराज मुकुल
(d) पगफेरोमणि मधुकर
Correct Answer: (a)
Solution:बोल भारमली (कविता), सत्य प्रकाश जोशी द्वारा रचित है। यादवेन्द्र शर्मा 'चंद्र' की रचनाएं हैं- हूं गोरी किण पीव री, जोग संजोग, चांदा सेठानी, खम्मा अन्नदाता, मिट्टी का कलंक, जनानी ड्योढ़ी, हजार घोड़ों का सवार, ढोलन कुंजकला, एक और मुख्यमंत्री, ताश का घर (नाटक)।

12. सुमेलित कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

(पुस्तक) (लेखक) 
A. हम्मिरायणi. बादर
B. वीरमायणii. मंछाराम सेवग
C. रघुनाथ रूपकiii. दुरसा आढ़ा
D. किरतार बावणीiv. भांडऊ व्यास
ABCD
(a)(ii)(i)(iv)(iii)
(b)(iii)(i)(iv)(ii)
(c)(iv)(i)(ii)(iii)
(d)(iii)(i)(ii)(iv)

 

Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
(पुस्तक) (Book)(लेखक) (Author)
हम्मिरायण (Hammirayan)भांडऊ व्यास (Bhandau Vyas)
वीरमायण (Veermayan)बादर (Badar)
रघुनाथ रूपक (Raghunath Rupak)मंछाराम सेवग (Mancharam Sevag)
किरतार बावणी (Kirtar Bawani)दुरसा आढ़ा (Dursa Adha)

13. विजयदान देथा के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

(A) विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपांतरित की गई।

(B) विजयदान देथा रूपायण संस्थान के सह-संस्थापक थे।

Correct Answer: (d) दोनों (A) और (B) सत्य हैं।
Solution:विजयदान देथा, राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी लोकप्रिय कहानी 'चरणदास चोर' को हबीब तनवीर ने नाटक का स्वरूप प्रदान किया। वे 'रूपायण संस्थान' के सह-संस्थापक थे। विजयदान देथा के साथ डॉ. कोमल कोठारी ने इस संस्थान की स्थापना की थी।

14. स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार-पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था ? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) राजपूताना गजट
Solution:स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का समाचार-पत्र 'राजपूताना गजट' आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था। यह साप्ताहिक समाचार-पत्र था, जिसे मौलवी मुराद अली ने 1881 ई. में अजमेर से उर्दू भाषा में आरंभकिया। इसमें हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं के लेख तथा समाचार प्रकाशित किए जाते थे।

15. 1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से किसने ब्यावर से 'राजस्थान' अखबार का प्रकाशन किया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) ऋषिदत्त मेहता
Solution:1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से ऋषिदत्त मेहता द्वारा ब्यावर से 'राजस्थान' अखबार का प्रकाशन किया गया। यह एक साप्ताहिक अखबार था।

16. समाचार-पत्र 'मजहरूल सरूर' कहां से और कब प्रकाशित हुआ? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (a) भरतपुर, 1849
Solution:भरतपुर के राजा ने द्विभाषी समाचार-पत्र 'मजहरूल सरूर' को उर्दू और हिंदी भाषा में 1849 ई. में प्रकाशित कराया। इस साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ राजस्थान में पत्रकारिता की परंपरा शुरू हुई।

17. 'त्याग भूमि' के संपादक कौन थे? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) हरिभाऊ उपाध्याय
Solution:'त्याग भूमि' के संपादक हरिभाऊ उपाध्याय थे। त्याग भूमि (1927) में गांधीवादी विचारधारा का प्रतिपादन होता था। इसमें गांधी के रचनात्मक कार्यक्रम पर अधिक बल दिया गया। देशभक्ति, स्त्री उत्थान तथा समाज सुधार से संबंधित मुद्दे त्याग भूमि के केंद्रीय विषय थे।

18. राजस्थान में पत्रकारिता के 'भीष्म पितामह' हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) विजय सिंह 'पथिक'
Solution:विजय सिंह 'पथिक' ने 'प्रताप' समाचार-पत्र के माध्यम से राजस्थान के बिजौलिया किसान आंदोलन को पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया था, इसी कारण उन्हें राजस्थान में पत्रकारिता का 'भीष्म पितामह' कहा जाता है।