पृथ्वी की उत्पत्ति

Total Questions: 2

1. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) यूरेनियम डेटिंग
Solution:पृथ्वी की आयु ज्ञात करने के लिए यूरेनियम (रेडियोमेट्रिक) डेटिंग विधि का प्रयोग करते हैं।

2. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पति गैसों और धूल कणों से हुई है? [I.A.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (d) ओ. श्मिड
Solution:जेम्स जीन्स तथा हैरोल्ड जैफरीज ने ज्वारीय परिकल्पना का, एफ. होयल एवं लिटिलटन ने नव तारा परिकल्पना का तथा ऑटो शिमड ने अंतरतारकीय धूल परिकल्पना का प्रतिपादन किया। ऑटो श्मिड की परिकल्पना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने ग्रहों की उत्पत्ति गैस एवं धूल कणों से मानी है।