Correct Answer: (d) ओ. श्मिड
Solution:जेम्स जीन्स तथा हैरोल्ड जैफरीज ने ज्वारीय परिकल्पना का, एफ. होयल एवं लिटिलटन ने नव तारा परिकल्पना का तथा ऑटो शिमड ने अंतरतारकीय धूल परिकल्पना का प्रतिपादन किया। ऑटो श्मिड की परिकल्पना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने ग्रहों की उत्पत्ति गैस एवं धूल कणों से मानी है।