Correct Answer: (a) एस्किमो - कनाडा
Solution:एस्किमो (Eskimos) उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र के चारों ओर निवास करने वाली जाति है, जो अलास्का, कनाडा, ग्रीनलैंड और उत्तरी रूस में निवास करती है। उरांव-भारत में अधिवासित जनजाति है। लैप्स-यूरोपीय टुंड्रा क्षेत्र में निवास करते हैं। गोंड-भारत में निवास करने वाली जनजाति है।