Correct Answer: (d) कोरवा - कोडगू
Solution:कोरवा जनजाति बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं प. बंगाल में पाई जाती है। कोडगू कर्नाटक का एक जिला है, जो इस जनजाति से संबंधित नहीं है। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (d) सही सुमेलित नहीं है। प्रश्न में आदिम जनजातियों के सुमेलन का उल्लेख है, किंतु दिए गए विकल्पों में कोल एवं मुंडा आदिम जनजातियां नहीं हैं।