☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
जनसंख्या एवं नगरीकरण (भाग-I)
📆 November 1, 2024
Total Questions: 35
1.
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2004-05 में छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत कितना था?
[CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (I-पाली)]
(a) 35.9%
(b) 32%
(c) 49%
(d) 40.9%
Correct Answer:
(d) 40.9%
Solution:
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2004-05 में छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत 40.9 था।
2.
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है?
[CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) 86.3%
(b) 68.9%
(c) 61.3%
(d) 76.3%
Correct Answer:
(b) 68.9%
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का 68.9 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 31.1 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रहती है।
3.
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रहती है?
[CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 15 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) 49.71%
(b) 31.1%
(c) 25.7%
(d) 41.72%
Correct Answer:
(b) 31.1%
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का 68.9 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 31.1 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रहती है।
4.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001-11 के बीच ऋणात्मक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला एकमात्र भारतीय राज्य ....... है।
[MTS (T-I) 19 मई, 05 सितंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) नगालैंड
(d) गोवा
Correct Answer:
(c) नगालैंड
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, वर्ष 2001-11 के बीच ऋणात्मक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला एकमात्र भारतीय राज्य नगालैंड है। यहां वर्ष 2001-11 के बीच 0.6 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि हुई।
5.
निम्नलिखित में से कौन-से कारक जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करते हैं?
[MTS (T-I) 19 मई, 2023 (II-पाली)]
I. जलवायु
II. मृदा
III. भौगोलिक स्थिति
IV. जल
(a) I, II, III, और IV
(b) I, III और IV
(c) II और IV
(d) I और III
Correct Answer:
(a) I, II, III, और IV
Solution:
जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारक हैं-भौगोलिक, आर्थिक तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक। भौगोलिक कारक के अंतर्गत हैं-जल की उपलब्धता, भौगोलिक स्थिति, जलवायु तथा मृदाएं।
6.
निम्नलिखित में से किस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है?
[MTS (T-I) 19 मई, 2023 (I-पाली), CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]
(a) वर्ष 1951 - 1981
(b) वर्ष 1921 - 1951
(c) वर्ष 1901 - 1921
(d) वर्ष 1981 के बाद से अब तक
Correct Answer:
(a) वर्ष 1951 - 1981
Solution:
प्रश्नगत विकल्पों में वर्ष 1951-81 की अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है; क्योंकि यह देश में मृत्यु दर में तीव्र ह्रास और जनसंख्या की उच्च प्रजनन दर के कारण हुआ। वर्ष 1901 से 1921 की अवधि में वृद्धि दर अत्यंत निम्न थी, यहां तक कि वर्ष 1911-1921 के दौरान ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई। 1921-1951 के दशकों को जनसंख्या की लगभग स्थिर वृद्धि की अवधि के रूप में जाना जाता है। वर्ष 1981 के पश्चात वर्तमान तक देश की जनसंख्या की वृद्धि दर, यद्यपि ऊंची बनी रही, परंतु धीरे-धीरे मंद गति से घटने लगी।
7.
जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है?
[MTS (T-I) 17 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) चंडीगढ़
(d) सिक्किम
Correct Answer:
(b) अरुणाचल प्रदेश
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, राज्यों में अरुणाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व (17) न्यूनतम है। जबकि बिहार का जनसंख्या घनत्व (1106) सर्वाधिक है।
8.
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) 2000 का दीर्घकालीन उद्देश्य वर्ष ....... तक स्थायी आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के साथ देश की आबादी को स्थिर बनाए रखना है।
[MTS (T-I) 17 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) 2045
(b) 2025
(c) 2055
(d) 2035
Correct Answer:
(a) 2045
Solution:
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) 2000 का दीर्घकालीन उद्देश्य वर्ष 2045 तक स्थायी आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के साथ देश की आबादी को स्थिर बनाए रखना है।
9.
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश साक्षरता दर के सही अवरोही क्रम को दर्शाते हैं?
[CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(b) केरल, पुडुचेरी, गोवा
(c) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम
(d) केरल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश
Correct Answer:
(c) केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की साक्षरता दर का अवरोही क्रम (प्रश्नगत विकल्पों में) है-केरल (94.0 प्रतिशत), लक्षद्वीप (91.8 प्रतिशत) और मिजोरम (91.3 प्रतिशत)।
10.
2011 में भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत मुस्लिम धर्म से संबंधित था?
[CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) 18.5%
(b) 14.2%
(c) 11.9%
(d) 16.4%
Correct Answer:
(b) 14.2%
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की जनसंख्या का 79.8 प्रतिशत जनसंख्या हिंदू धर्म से संबंधित है जबकि 14.2 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम धर्म से संबंधित है।
Submit Quiz
1
2
3
4
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
Space Part-3
Optics part (1)
Physical Properties of Matter
Computer and Information Technology-part (1)
Optics part (2)