प्रत्ययपरिभाषा Total Questions: 5031. निम्नलिखित में से किस शब्द में तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है? [GIC-Exam 2021 (U.P)](a) पूज्य(b) करणीय(c) पाठक(d) वासुदेवCorrect Answer: (d) वासुदेवSolution:संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अन्त में लगने वाले प्रत्यय को 'तद्धित' कहा जाता है। 'वासुदेव' शब्द में तद्धित्त प्रत्यय 'अ' जुड़ा - है, जो 'वसुदेव' शब्द से बना है। पूज्य, करणीय तथा पाठक शब्द कृत या कृदन्त प्रत्यय से बने हैं।32. इनमें से 'तन्द्रालु' में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है? [U.P. SI-2021](a) अल(b) लु(c) आलु(d) अलूCorrect Answer: (c) आलुSolution:'तन्द्रालु' शब्द में 'आलु' प्रत्यय का प्रयोग किया गया है। इसका मूल शब्द तन्द्र है जो विशेषण है। 'आलु' प्रत्यय से बनने वाले अन्य शब्दों में हैं- तृष्णालु, दयालु, हिंसालु, श्रद्धालु, निद्रालु, ईर्ष्यालु, लज्जालु इत्यादि।33. आहट, आवट, आस आदि किस प्रकार के तद्धित प्रत्यय हैं? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) कर्तृवाच्य(b) कर्मवाच्य(c) भाववाचक(d) सम्बन्ध वाचकCorrect Answer: (c) भाववाचकSolution:भाववाचक तद्धित प्रत्यय हैं- आहट, आवट, आस, आ, आरा, आयत, आन, एरा, औती, पन आदि। संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अन्त में लगने वाले प्रत्यय को 'तद्धित' कहा जाता है और उनके मेल से बने शब्द को 'तद्धितान्त' कहते हैं।34. निम्नलिखित में से किस शब्द में तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है? [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (III)](a) वार्षिक(b) भिड़न्त(c) लड़ाई(d) मिलापCorrect Answer: (a) वार्षिकSolution:'वार्षिक' शब्द में तद्धित प्रत्यय 'इक' का प्रयोग हुआ है। संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अन्त में लगने वाले प्रत्यय को तद्धित प्रत्यय कहा जाता है।35. 'खिलौना' शब्द में मूल शब्द है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 25 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)](a) खिल(b) खेल(c) औना(d) नाCorrect Answer: (b) खेलSolution:'खेल' मूल शब्द है, इसमें 'औना' प्रत्यय लगाने पर 'खिलौना' शब्द बना है।36. 'आतिथेय' में प्रत्यय है- [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)](a) ए(b) एय(c) अथेय(d) ईयCorrect Answer: (b) एयSolution:'आतिथेय' शब्द 'एय' प्रत्यय से निर्मित है। 'एय' प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द हैं- कौन्तेय, पौरुषेय इत्यादि।37. 'घबराहट' में प्रत्यय है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पॉली)](a) अट(b) हट(c) आहट(d) राहटCorrect Answer: (c) आहटSolution:'घबराहट' में 'आहट' प्रत्यय है। यह एक कृदन्त भाववाचक संज्ञा है।38. यदि 'चचेरा, ममेरा' सम्बन्धवाचक तद्धित प्रत्यय के उदाहरण हैं, तो 'मिठास और लालिमा' इनमें से किस तद्धित प्रत्यय के उदाहरण होंगे? [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2014](a) भाववाचक तद्धित प्रत्यय(b) क्रमवाचक तद्धित प्रत्यय(c) कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय(d) व्यापारवाचक तद्धित प्रत्ययCorrect Answer: (a) भाववाचक तद्धित प्रत्ययSolution:यदि 'चचेरा, ममेरा', सम्बन्धवाचक तद्धित प्रत्यय के उदाहरण हैं, तो 'मिठास और लालिमा' भाववाचक तद्धित प्रत्यय के उदाहरण हैं।39. 'धड़ाक' में प्रत्यय है- [UPSSSC (JE) Exam, 2015](a) अक(b) आक(c) अप(d) ऑकCorrect Answer: (b) आकSolution:'धड़ाक' में 'आक' प्रत्यय है।40. 'चतुराई' में कौन-सा प्रत्यय है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2014](a) अह(b) आई(c) आइ(d) अऊ(e) अएCorrect Answer: (b) आईSolution:चतुराई में 'आई' प्रत्यय है। इसी प्रकार गढ़ाई, चराई, लिखाई, लड़ाई, चढ़ाई, पिटाई, खिंचाई इत्यादि में भी 'आई' प्रत्यय है।Submit Quiz« Previous12345Next »