प्रमुख योजनाएं (भाग-II)

Total Questions: 50

1. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना का नाम क्या है? [MTS (T-I) 06 सितंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) नंद बाबा दुग्ध मिशन
Solution:दुग्ध विकास एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की लागत से नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना शुरू की। यह दुग्ध उत्पादकों को डेयरी सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों में उचित मूल्य पर दुग्ध बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए लागू की गई।

2. भारत सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) योजना के अंतर्गत जनसंख्या का कौन-सा आयु वर्ग शामिल है? [MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) 15 से 35 वर्ष
Solution:भारत सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) का उद्देश्य 'ग्रामीण गरीब युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और विश्व स्तर पर प्रासंगिक कार्यबल में बदलना' है। इस योजना के तहत 15-35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित किया गया है। यह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM जो अब DAY-NRLM हो गया है) का एक हिस्सा है, जिसे ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता लाने तथा ग्रामीण युवाओं के कॅरियर संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के दोहरे उद्देश्यों के साथ प्रारंभ किया गया है।

3. 2022 में, निम्नलिखित में से किस योजना के तहत यह घोषणा की गई थी कि NEP 2020 के सभी घटकों को प्रदर्शित करने के लिए देशभर के 14,500 से अधिक स्कूलों को विकसित किया जाएगा? [Phase-XI 30 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया
Solution:पी.एम. स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना का उद्देश्य समतापूर्ण, समावेशी और आनंदमय स्कूली वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह देशभर में 14,500 से अधिक स्कूलों के उन्नयन और विकास के लिए सितंबर, 2022 में शुरू की गई एक केंद्र प्रायोजित योजना है।

4. भारत सरकार ने जून, 2020 में 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' (GKRA) कितने दिनों के लिए शुरू किया था? [Phase-XI 28 जून, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 125 दिन
Solution:गरीब कल्याण रोजगार अभियान (GKRA) 20 जून, 2020 को बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से शुरू किया गया। इसका उद्देश्य वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाना और आजीविका के अवसर प्रदान करना है। यह 50000 करोड़ रुपये के संसाधन के साथ 125 दिनों के लिए शुरू किया गया था।

5. भारत सरकार की अन्नपूर्णा योजना का उद्देश्य क्या है ? [Phase-XI 27 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) वरिष्ठ नागरिकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना
Solution:अन्नपूर्णा योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाती है। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के निर्धन वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।

6. 'कर्मयोगी भारत' परियोजना के तहत ....... को डिजिटल साधनों के माध्यम से सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। [Phase-XI 27 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) लोक सेवकों
Solution:'कर्मयोगी भारत' परियोजना के तहत 'सिविल (लोक) सेवकों' को डिजिटल साधनों के माध्यम से सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य भारतीय लोकाचार में निहित एक सक्षम सिविल सेवा अधिकारी बनाना है, जिसमें भारत की प्राथमिकताओं की साझा समझ हो।

7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा स्फूर्ति (SFURTI) योजना शुरू की गई थी? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 2005 में
Solution:स्फूर्ति (SFURTI) पारंपरिक उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए निधि की एक योजना है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कलस्टर विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में इस योजना की शुरुआत की थी।

8. आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए 'गरीबी रेखा से नीचे' की जनगणना, वर्ष ....... में की गई थी। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) 1992
Solution:'गरीबी रेखा से नीचे' (बीपीएल) जनगणना' वर्ष 1992 में 8वीं पंचवर्षीय योजना के तहत की गई थी। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों की पहचान के लिए शुरू की गई थी।

9. 'सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0' योजना का क्रियान्वयन कौन-सा केंद्रीय मंत्रालय करता है? [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Solution:भारत सरकार का केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना का क्रियान्वयन मंत्रालय है।

10. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) किस केंद्रीय मंत्रालय से संबंधित है? [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
Solution:भारत सरकार का केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का संचालन करता है। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार से जुड़े नए उपक्रमों/सूक्ष्म उद्यमों/परियोजनाओं के विकास को बढ़ावा देकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।