प्रमुख योजनाएं (भाग-II)

Total Questions: 50

11. 'गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) में लड़कियों के कौशल' किस प्रमुख योजना में शामिल किया गया है? [CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
Solution:जनवरी, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पानीपत, हरियाणा से शुरू की थी। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (वर्तमान शिक्षा मंत्रालय) की एक संयुक्त पहल है। ध्यातव्य है कि इस योजना में 'गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) में लड़कियों के कौशल' को शामिल किया गया है।

12. महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना (One Stop Centre Scheme) निम्नलिखित में से किसके द्वारा वित्त पोषित है? [CHSL (T-I) 15 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) निर्भया फंड
Solution:वर्ष 2015 में भारत सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या के समाधान के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना लांच किया। गौरतलब है कि यह योजना निर्भया फंड द्वारा वित्तपोषित है।

13. भारत में किस पंचवर्षीय योजना के बाद से राजकोषीय और आर्थिक सुधारों के साथ-साथ उदारीकरण को अपनाया गया था? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) आठवीं पंचवर्षीय योजना
Solution:भारत में आठवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1992-97) के बाद से राजकोषीय और आर्थिक सुधारों के साथ-साथ उदारीकरण को भी अपनाया गया। ध्यातव्य है कि आठवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य विभिन्न पहलुओं में मानव विकास था।

14. सरकार ने 1,037.90 करोड़ रुपये के बजट के साथ वित्त वर्ष ....... तक पांच साल के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme: NILP) नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया। [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 2022-23 से 2026-27
Solution:भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक पांच वर्ष की अवधि के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया है। पांच वर्ष के दौरान इस योजना का कुल परिव्यय 1,037.90 करोड़ रुपये है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सी सरकारी योजना भारत में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करती है? [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Solution:वर्ष 2015 में भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' को देशभर में युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया।

16. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करना है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) स्वामित्व
Solution:24 अप्रैल, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'स्वामित्व' योजना की शुरुआत की गई। यह योजना पंचायती दिवस के अवसर पर शुरू किया गया। ध्यातव्य है कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करना है।

17. अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना-'एक देश-एक उर्वरक' (One Nation One Fertiliser) का शुभारंभ किसने किया ? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) नरेंद्र मोदी
Solution:17 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना 'एक देश-एक उर्वरक' का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य देश में एक ही नाम और एक ही ब्रांड से तथा एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री करना है।

18. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत, पेंशन रिटर्न, ग्राहक के (subscriber) ....... वर्ष का हो जाने के बाद दिया जाता है। [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) 60
Solution:9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई। यह योजना विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा देने और 60 वर्ष बाद न्यूनतम पेंशन की गारंटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

19. पहल (Pahal) योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता को एलपीजी (LPG) सब्सिडी ....... द्वारा दी जाती है। [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (I-पाली), MTS (T-I) 17 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
Solution:भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा पहल योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी प्रदान की जाती है। गौरतलब है कि सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के रूप में पहल (Pahal) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सन् 1999 में शुरू किया गया था? [MTS (T-I) 11 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
Solution:वर्ष 1999 में भारत सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना शुरू किया गया। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को स्वरोजगार का अवसर प्रदान कर गरीबी उन्मूलन में सहायता प्रदान करना है। बाद में इस योजना का नाम बदलकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) कर दिया गया। एनआरएलएम (NRLM) का नाम बदलकर वर्तमान में डे-एनआरएलएम (DAY-NRLM) कर दिया गया है।