प्रमुख योजनाएं (भाग-II)

Total Questions: 50

21. प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी? [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Solution:वर्ष 2015 में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी को शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के लोगों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराना था।

22. सरकार ने ....... में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना शुरू की है। [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 8 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) महिलाएं और अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय
Solution:'स्टैंड अप इंडिया' स्कीम ग्रीनफील्ड इंटरप्राइज स्थापित करने के लिए अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के व्यक्ति को और कम-से-कम एक महिला उधारकर्ता को प्रति बैंक शाखा 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रु. तक के लोन सेवाओं की सुविधा प्रदान करती है। यह उद्यम विनिर्माण या व्यापारिक क्षेत्र में हो सकता है। गैर-वैयक्तिक उद्यमों के मामलों में शेयरहोल्डिंग और नियंत्रण हिस्सेदारी का कम-से-कम 51 प्रतिशत या तो एक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पास या फिर किसी महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।

23. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू की गई थी? [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) 2016
Solution:1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है।

24. मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना 2022 में भारत के ....... मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। [MTS (T-I) 09 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) कृषि एवं किसान कल्याण
Solution:वर्ष 2022 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उन्हें तकनीकी, वित्त और विपणन तक पहुंच प्रदान कर कृषि को बढ़ावा देना है।

25. 'MUDRA योजना' में, 'M' का क्या अर्थ है? [MTS (T-I) 09 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) माइक्रो (Micro)
Solution:वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा देश में मुख्यतः सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के वित्तपोषण हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना का शुभारंभ किया गया। ध्यातव्य है कि मुद्रा योजना को 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने हेतु शुरू किया गया। 'मुद्रा' (MUDRA: Micro Unite Development and Refinance Agengy) योजना में M का अर्थ है-माइक्रो (Micro)। बजट 2024-25 में मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये की ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।

26. केंद्र सरकार ने हाल ही में युवा 2.0 योजना (YUVA 2.0 Scheme) शुरू की है। यह ....... वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों के लिए एक प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम (mentoring programme) है। [MTS (T-I) 09 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) 30
Solution:अक्टूबर, 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा युवा (YUVA) 2.0 योजना शुरू किया गया। यह योजना 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों के लिए एक प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम है।

27. अक्टूबर, 2022 की स्थिति के अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) के अंतर्गत, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के BPL (गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले) व्यक्ति 79 वर्ष की आयु तक ....... की मासिक पेंशन के हकदार हैं। [MTS (T-I) 09 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 200 रु.
Solution:वर्ष 1995 में भारत सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) शुरू किया गया। ध्यातव्य है कि अक्टूबर, 2022 की स्थिति के अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले व्यक्ति 79 वर्ष की आयु तक 200 रुपये तथा 79 वर्ष की आयु के बाद 500 रुपये की मासिक पेंशन के हकदार हैं।

28. 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: PMJDY) के अंतर्गत, अब तक 472 मिलियन से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। इस सूची में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है (12 अक्टूबर, 2022 तक)? [MTS (T-I) 09 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) उत्तर प्रदेश
Solution:28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ किया गया। ध्यातव्य है कि इस योजना के अंतर्गत 12 अक्टूबर, 2022 तक 472 मिलियन से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। 17 जुलाई, 2024 तक की स्थिति के अनुसार, 528 मिलियन (52.8 करोड़) से अधिक खाते खोले गए, जिसमें से उत्तर प्रदेश में खोले गए खातों की संख्या लगभग 9.4 करोड़ है, जो भारत में सर्वाधिक है।

29. 'समृद्धि, 2022-2023′ (SAMRIDDHI, 2022-2023) (Strengthening & Augmentation of Municipal Revenue for Infrastructure Devolopment in Delhi) योजना के तहत, लोग आवासीय संपत्तियों के लिए वर्तमान और पिछले ....... वर्षों के लंबित कर की केवल मूल राशि का भुगतान कर सकेंगे। [MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) पांच
Solution:अक्टूबर, 2022 में समृद्धि (SAMRIDDHI), 2022-23 योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत लोग आवासीय संपत्तियों के लिए वर्तमान और पिछले पांच वर्षों के लंबित कर की केवल मूल राशि का भुगतान कर सकेंगे।

30. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना वर्ष ...... में शुरू की गई थी। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) 2000
Solution:वर्ष 2000 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सतत मानव विकास करना है।